क्रिकेट की दुनिया में कुछ ऐसे पल आते हैं जो खिलाड़ियों के करियर को नई पहचान देते हैं। ऐसा ही एक यादगार पल दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर के लिए आया, जिन्होंने तीन साल बाद टीम में वापसी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को 11 रन से जीत दिलाई।
दरअसल, हम अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी जॉर्ज लिंडे की बात कर रहे हैं। इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ बीते 10 दिसंबर को खेले गए पहले टी20I मैच से पहले बड़ी परेशानी झेली। उनका मैच में खेलना तय था, लेकिन दुर्भाग्य से उनसे टीम बस छूट गई। लेकिन, जॉर्ज सूझबूझ दिखाते हुए सुरक्षाकर्मियों के साथ ग्राउंड पर पहुंच गए। हालांकि, इस घटना का उनके प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा, बल्कि उन्होंने मैदान पर उतरते ही अपना जलवा दिखाया।
डरबन में खेले गए मुकाबले में जॉर्ज ने पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी यानि दोनों ही डिपार्टमेंट में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम को जब आखिरी के ओवरों में तेजी से रन की जरूरत थी, तब 25 वर्षीय खिलाड़ी ने 200 के स्ट्राइक रेट से 24 गेंदों में 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और चार छक्के जड़े। डेविड मिलर (82) के बाद उनकी अहम पारी ने अफ्रीका को 183 रन के फाइटिंग टोटल तक पहुंचा दिया।
The cat is out the bag🫢
George Linde may have missed the bus for the match, but he still TURNED UP for the Proteas in a big way, with a “Man of the Match” performance.😃👏🏏
Maybe being late is the secret?🤔😏#WozaNawe #BePartOfIt #SAvPAK pic.twitter.com/G7AgZAhHGA
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 11, 2024
यह भी पढे़ं: दक्षिण अफ्रीका की यह महिला क्रिकेटर दमदार खिलाड़ी होने के अलावा खूबसूरती के लिए भी है पॉपुलर, देखें तस्वीरें
वहीं, जब अफ्रीका को विकेटों की दरकार थी तब भी जॉर्ज ने ही मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 21 रन देकर चार बड़े विकेट झटक डाले। स्टार गेंदबाज ने उस्मान खान, शाहीन अफरीदी जैसे बड़े खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए जॉर्ज को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवार्ड दिया गया।
Sensational Stuff!👏
George Linde narrowly misses out on a 5’ver, but finishes with career-best T20i bowling figures in a stand-out allrounder performance with both bat and ball!🏏😃🇿🇦
Brilliant work George!#WozaNawe #BePartOfIt #SAvPAK pic.twitter.com/GxFLG8bAw4
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 10, 2024
बता दें कि जॉर्ज ने 2019 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अफ्रीका के लिए वह अब तक 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं जिसमें कुल 159 रन बनाए हैं, जबकि गेंद से कमाल दिखाते हुए 19 विकेट झटके हैं। युवा ऑलराउंडर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई, 2021 में खेला था, उसके बाद से उन्हें टीम में मौका नहीं मिल रहा था। हालांकि, तीन साल बाद जॉर्ज को जैसे ही टीम में जगह मिली, उन्होंने अपनी काबिलियत साबित कर दी है।