भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में ट्रैविस हेड एक बार फिर टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बने। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए पहली पारी में 152 रन बना दिए और वो भी महज 160 गेंदों में। हेड ने 95 की स्ट्राइक रेट से पारी खेली जिसमें 18 चौके शामिल थे। चूंकि, ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एक बार फिर भारत के लिए बड़ा स्कोर करने में सफल रहा, ऐसे में टीम इंडिया के सामने एक सवाल फिर से उठने लगा है कि हेड को कैसे रोका जाए। इसको लेकर भारत के पूर्व स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम मैनेजमेंट को सलाह दी है।
Travis Head gets dismissed after another marathon innings 👏#TravisHead #AUSvIND #cricket #CricketTwitter pic.twitter.com/wh66K3tbmA
— CricketTimes.com (@CricketTimesHQ) December 15, 2024
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान हरभजन ने कमेंट्री के दौरान भारत को एक अहम सलाह दी कि वे हेड को बड़ा स्कोर बनाने से कैसे रोक सकते हैं। जब 86वें ओवर में हेड ने 150 का आंकड़ा छू लिया, तब स्टार स्पोर्ट्स पर हिंदी कमेंट्री कर रहे भज्जी ने मजाक-मजाक में कह दिया कि अगर भारतीय टीम चाहती है कि ऑस्ट्रेलिया का ये स्टार बल्लेबाज रन न बनाए तो इसके लिए उनकी क्रिकेट की किट ही छुपा दो।
यह भी पढ़ें: खूबसूरती में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को मात देती हैं ट्रैविस हेड की वाइफ, यहां देखें तस्वीरें
बता दें कि हेड बेहद ही जबरदस्त फॉर्म में हैं। भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की ही बात करें तो एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी उन्होंने 140 की शानदार शतकीय पारी खेली थी। इससे पहले पर्थ टेस्ट की भी दूसरी पारी में 86 रन बनाए थे। अगर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जीतनी है तो हेड नाम के तूफान को रोकना बहुत जरूरी है। अब देखना दिलचस्प है कि भारतीय टीम इस खिलाड़ी के लिए किस नए प्लैन के साथ आती है।
मैच की बात करें तो तीसरा टेस्ट का दूसरा दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। 28 रन से आगे खेलने उतरी मेजबान टीम के एक समय 75 रन के स्कोर पर तीन विकेट गिर चुके थे और बैकफुट पर नजर आ रही थी। हालांकि, हेड और स्टीव स्मिथ (101) ने 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन बना लिए हैं। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। जबकि नीतीश रेड्डी और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट हासिल हुआ।