जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से एक बार फिर भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। गाबा टेस्ट में जहां बाकी के अन्य गेंदबाज विकेट लेने के लिए तरस रहे थे, वहीं बुमराह ने छह विकेट झटके जिसमें स्टीव स्मिथ और ट्रैविड हेड के बड़े विकेट शामिल थे। अपनी शानदार गेंदबाजी की वजह से भारतीय तेज गेंदबाज की खूब चर्चा हो रही है। मैच में कमेंटेटर्स उनकी तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं, लेकिन इसी कड़ी में इंग्लैंड की एक खूबसूरत एंकर ने बुमराह को लेकर नस्लीय टिप्पणी कर दी है जिसपर बवाल मच गया है।
दरअसल, गाबा टेस्ट के दौरान इंग्लिश कमेंटेटर ईसा गुहा की एक टिप्पणी ने हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने तारीफ करते-करते बुमराह को “मोस्ट वैल्यूएबल प्राइमेट” (MVP) कह दिया। यह शब्द सुनते ही कई इसे नस्लीय टिप्पणी से जोड़कर देखा जाने लगा है।
*Isa Guha https://t.co/VgmsHxoG21 pic.twitter.com/zWTJ8HUxXE
— Matt Krawczyk (@mjkrawz) December 15, 2024
यह भी पढ़ें: कौन है जसप्रीत बुमराह का पसंदीदा भारतीय कप्तान? जवाब जानकर रोहित शर्मा और एमएस धोनी के फैंस को लग सकता है बुरा
“प्राइमेट” शब्द से क्यों हुआ बवाल?
ईशा ने बुमराह की मेहनत और टीम के लिए उनके महत्व को सराहते हुए “प्राइमेट”शब्द इस्तेमाल किया। हालांकि, “प्राइमेट” का मतलब नरवानर होता है, जिसे सुनते ही लोग 2008 के “मंकी गेट” विवाद को याद करने लगे है। उस समय हरभजन सिंह पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स को “मंकी” कहने का आरोप लगा था। इस विवाद ने क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया था, और यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इस घटना को उसी विवाद से जोड़ा जाने लगा।
A very genuine apology from Isa Guha. pic.twitter.com/W97FCCEP93
— Dan News (@dannews) December 15, 2024
जबकि, इंग्लिश कमेंटेटर ईसा पर भी नस्लीय कमेंट करने के आरोप लग लगने हैं। इससे पहले की विवाद बढ़े, उन्होंने माफी मांग ली है। ईशा ने कहा, “दूसरे दिन मैंने एक ऐसा शब्द इस्तेमाल किया, जिसे अलग-अलग तरीकों से समझा जा सकता है। मेरी मंशा किसी की भावनाओं को आहत करने की नहीं थी। मैं बुमराह और उनके योगदान की हमेशा प्रशंसा करती हूं। अगर मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं दिल से माफी मांगती हूं।”
कौन हैं ईसा गुहा?
बता दें कि ईशा गुहा एक पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर और वर्तमान में क्रिकेट कमेंटेटर हैं। उनका जन्म भले ही इंग्लैंड में हुआ था, लेकिन वह भारतीय मूल की हैं क्योंकि उनके माता-पिता कोलकाता से इंग्लैंड गए थे। उन्होंने इंग्लैंड की महिला टीम के लिए 8 टेस्ट, 83 वनडे और 22 टी20 मैच खेले। क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद उन्होंने कमेंट्री और प्रजेंटेशन में कदम रखा। वह आज के समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे जानी-मानी महिला कमेंटेटर्स में से एक हैं। वह BBC, Sky Sports और अन्य प्रमुख चैनलों के लिए काम करती हैं।