विराट कोहली बेहद ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। इस स्टार भारतीय बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जरूर शतक लगाया था, लेकिन वे इस लय को बरकरार नहीं रख सकें। दूसरे और तीसरे टेस्ट में कोहली स्कोर करने में नाकाम रहे। वह बार-बार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवाते दिखे हैं। लिहाजा, उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन, ये क्या भारत के ही युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने भी हल्के अंदाज में कोहली को ट्रोल कर दिया।
दरअसल, मुकेश ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले खेले गए गए इंटर स्क्वाड अभ्यास मैच है जिसमें मुकेश की शानदार गेंदबाजी दिखती है। वह ऑफ स्टंप के आसपास गेंद डालकर कोहली को स्लिप में कैच आउट करा देते हैं।
यह भी पढ़ें: डेब्यू कैप मिलने के बाद कैमरे के सामने माँ से बातचीत करते नजर आए मुकेश कुमार; सामने आया दिल छू लेने वाला वीडियो
देखें वीडियो:
Mukesh Kumar posted this video on his official Instagram account where he dismissed Virat Kohli in the practice match before BGT starts.😐 #INDvsAUS pic.twitter.com/tUSWYvPIMi
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) December 16, 2024
हालांकि, मुकेश ने केवल विराट ही नहीं बल्कि पंत और जडेजा के भी झटके विकेट से जुड़े वीडियो शेयर किए हैं। बता दें कि मुकेश अभी तक भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेला और इसके अलावा बतौर नेट बॉलर भारतीय बल्लेबाजों को प्रैक्टिस करा थे। लेकिन, अब वह टीम का साथ छोड़ वापस भारत लौटने वाले हैं। इसकी वजह घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का शुरू होना है। उन्हें बंगाल के स्क्वाड में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ वह बंगाल की गेंदबाजी यूनिट की कमान संभालेंगे। 33 टीमों के इस टूर्नामेंट की शुरूआत 21 दिसंबर से होने जा रही है, जो 18 जनवरी तक खेला जाएगा।