ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली ने एक बार फिर निराश किया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए चौथे टेस्ट में उन पर सभी की निगाहें टिकी हुई थी, लेकिन एक बार फिर वह सस्ते में चलते बने। इस घटना ने भारतीय फैंस को निराश तो किया ही तो साथ ही उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को भी बेहद मायूस कर दिया।
चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में कोहली को महज 5 रन के स्कोर पर जैसे ही स्टार्क ने अपना शिकार बनाया, कैमरे ने स्टैंड्स में बैठीं अनुष्का को कैद कर लिया। अनुष्का ने निराशा में अपनी आंखें बंद कर माथा पकड़ लिया, जो उनकी भावनाओं को बखूबी जाहिर कर रहा था। उनके अलावा केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी भी निराश नजर आईं। इससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
Anushka Sharma is all of us right now Kohli just doesn't feel like Kohli anymore pic.twitter.com/ULvkIWaM6E
— Kevin (@imkevin149) December 30, 2024
मेलबर्न टेस्ट में कोहली दोनों पारियों (36,5) में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। अभी तक खेले गए चार मुकाबलों की बात करें तो इस स्टार बल्लेबाज ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी (100) को छोड़कर निराशाजनक प्रदर्शन किया है। कुल मिलाकर 7 पारियों में कोहली ने 27.8 की औसत से महज 167 रन ही बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली की दिवानी हुई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की पत्नी, कही अपने दिल की बात
ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बनाई बढ़त
चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से हरा दिया। इसी के साथ मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 474 रन बनाए, जिसमें स्टीव स्मिथ (140) और मार्नस लाबुशेन (72) की शानदार पारियां रहीं। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए। जवाब में भारत ने नीतीश कुमार रेड्डी (114) और यशस्वी जायसवाल (82) की बदौलत 369 रन बनाए। दूसरी पारी में बुमराह ने 5 विकेट झटके, लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने 234 रन बनाकर भारत के सामने 340 रन का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 155 रन पर सिमट गई। जायसवाल (84) ने संघर्ष किया, लेकिन बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (3/28) और स्कॉट बोलैंड (3/39) ने घातक गेंदबाजी की। मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए कमिंस (49, 41 और 6 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।