भारतीय क्रिकेट टीम को सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। पांचवें और आखिरी टेस्ट में इस हार ने भारतीय फैंस को निराश किया, जो अपनी टीम को लगातार तीसरी बार फाइनल में देखने की उम्मीद कर रहे थे।
पैट कमिंस की कंगारू टीम ने सिडनी टेस्ट जीतने के साथ 10 सालों बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया है और साथ ही WTC फाइनल 2023-25 के फाइनल में भी जगह बना ली है। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम का जीत प्रतिशत 61.46 से बढ़कर 63.73 हो गया है। लिहाजा, अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के खिलाफ बचे दोनों मैच हार भी जाती है तो भी वह WTC फाइनल से बाहर नहीं हो सकेगी।
क्या रही हार की वजह?
आखिरी टेस्ट में भारत की हार का सबसे बड़ी वजह फ्लॉप बल्लेबाजी रही। पहली पारी में भारत के बल्लेबाजों ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया। ये टीम किसी तरह बोर्ड पर 185 रन टांगने में कामयाब हुई। हालांकि, कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली गेंदबाजी यूनिट ने मेजबान टीम को पहली पारी में 181 रन पर रोककर मैच में भारत की वापसी जरूर कराई। ऐसे में दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों से बड़ी पारी की अपेक्षा थी, लेकिन ऋषभ पंत (62) को छोड़कर कोई भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका। लगातार गिरते विकेटों की वजह से मेहमान टीम महज 158 रन पर सिमट गई और इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को महज 162 रन का लक्ष्य मिला। चोटिल बुमराह की अनुपस्थिति में भारत ने फाइटबैक किया, लेकिन अंत में कंगारू टीम ने 162/4 के स्कोर के साथ मैच जीत लिया और सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली।
ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारत को हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 जीत ली है#australia #BorderGavaskarTrophy #BGT2024 #indiancricket #sydney #jaspritbumrah pic.twitter.com/5IJBKHWqOG
— CricketTimes.com (@CricketTimesHQ) January 5, 2025
यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने ऐसा क्या किया था जिससे कप्तान रोहित शर्मा को आया गुस्सा? जानिए विवाद की पूरी कहानी
कौन खेलेगा WTC फाइनल?
अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। अफ्रीका ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतकर WTC के फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। फाइनल मुकाबला 7 जून से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है।