भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलने वाले स्टार खिलाड़ी के घर खुशियों ने दस्तक दी है। वो कोई और नहीं बल्कि धोनी की टीम के अहम खिलाड़ी और ऑलराउंडर शिवम दुबे हैं। उनकी पत्नी अंजुम खान ने 3 जनवरी 2025 को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है।
शिवम ने दूसरी बार पिता बनने क खुशी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि बच्ची का नाम मेहविश रखा गया है। स्टार खिलाड़ी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “हमारा परिवार अब चार सदस्यों का हो गया है। स्वागत है मेहविश शिवम दुबे।” इस पोस्ट के साथ उन्होंने #completefamily हैशटैग का उपयोग किया, जिससे उनकी खुशी साफ झलकती है।
इस खबर के बाद से सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है, और फैंस के साथ-साथ क्रिकेट जगत की हस्तियां भी उन्हें शुभकामनाएं दे रही हैं। भारत के टी20 इंटरनेशनल कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ‘बधाई हो’ कहते हुए कपल को नए बच्चे के लिए बधाई दी। पिछले आईपीएल सीजन में शिवम के साथ चेन्नई में खेले तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे और सिमरजीत सिंह ने भी बच्चे के लिए बधाई देते हुए कमेंट किया।
Shivam Dube & his wife are blessed with a baby Girl 🤍
– Congratulations to both of them. pic.twitter.com/8cxmrdBhNp
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 4, 2025
यह भी पढ़ें: क्यों भड़की शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान? गुस्सा इतना कि सोशल मीडिया पर छेड़ दी मुहिम
बता दें कि शिवम और अंजुम की शादी 2021 में हुई थी। 13 फरवरी 2022 को ये दोनों पैरेंट्स बन गए जब बेटे अयान का जन्म हुआ था। अब बेटी मेहविश के आगमन से उनका परिवार और भी पूरा हो गया है।
![Shivam Dube, Anjum Khan](https://hindi.crickettimes.com/wp-content/uploads/2025/01/Shivam-Dube-Anjum-Khan.webp)
बता दें कि शिवम इस वक्त भारतीय क्रिकेट में बड़ा नाम कमा चुके हैं। टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने में स्टार खिलाड़ी ने अहम भूमिका निभाई थी। जबकि, आईपीएल में चेन्नई के बेहद अहम खिलाड़ी हैं तभी तो इस फ्रेंचाजी ने शिवम को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था। आगामी 2025 आईपीएल सीजन में वह एक बार फिर पीली जर्सी में खेलते हुए दिखेंगे। भारतीय टीम के नजरिए से बात करें तो वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से एक्शन में होंगे।