भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बेहद ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज के पहले मैच को छोड़कर वह बाकी के सभी चार मुकाबलों में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। लच्चर प्रदर्शन की वजह से विराट को खूब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। हालांकि, फ्लॉप प्रदर्शन के बाद स्टार बल्लेबाज ने एक बार फिर भक्ति का मार्ग चुना है जिससे फैंस के बीच उनके फॉर्म में लौटने की उम्मीदें बढ़ गई है।
हाल ही में, विराट और पत्नी अनुष्का शर्मा अपने बच्चों वामिका और अकाय के साथ वृंदावन स्थित प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम पहुंचे। यह मुलाकात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें परिवार के सदस्य प्रेमानंद जी महाराज से आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं।
इस दौरान, अनुष्का ने प्रेमानंद जी महाराज से प्रेमभक्ति की मांग की। स्टार क्रिकेटर की वाइफ ने कहा, ”पिछली बार जब हम आए थे तो मन में सवाल थे, लेकिन जो लोग बैठे थे तो वे सभी उसी तरह के सवाल पूछ रहे थे। इस बार भी जब हम यहां आने के बारे में बात कर रहे थे तो मैं मन ही मन आपसे बात कर रही थी। आप मुझे बस प्रेम भक्ति दे दीजिए।” इस पर महाराज जी ने मुस्कुराते हुए उनकी भक्ति की सराहना की और कहा कि उन्हें खुशी है कि अपने करियर में ऊँचाइयाँ हासिल करने के बाद भी वे भगवान की भक्ति में लीन हैं।
Virat Kohli और Anushka Sharma की पूज्य महाराज जी से क्या वार्ता हुई ? Bhajan Marg pic.twitter.com/WyKxChE8mC
— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) January 10, 2025
यह भी पढ़ें: इस भारतीय तेज गेंदबाज ने विराट कोहली को कर दिया ट्रोल, स्टार बल्लेबाज को आउट करने से जुड़ा वीडियो कर दिया शेयर; देखें
आपको बता दें कि 2023 में भी विराट और अनुष्का प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेने मथुरा पहुंचे थे। उस समय ये स्टार कपल बेटी वामिका के साथ नजर आया था। इसके अलावा वे नीम करोली बाबा के पास भी जा चुके है। खास बात ये है कि विराट ने जब -जब भक्ति का मार्ग अपनाया है, उनके फॉर्म में सुधार देखने को मिला। ऐसे में फैंस उम्मीद करेंगे कि ये स्टार खिलाड़ी एक बार फिर अपने पुराने लय में नजर आएगा।
बता दें कि विराट फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से एक्शन में नजर आएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने का यह आखिरी मौका होगा। ऐसे में वे बेहतरीन प्रदर्शन की कोशिश करते दिखेंगे।