मुंबई के मशहूर वानखेड़े स्टेडियम ने अपने 50 साल पूरे कर लिए। 50वीं वर्षगांठ के मौके पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने एक सप्ताह तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसका समापन बीते रविवार, 19 जनवरी को समाप्त हुआ। समारोह में खासतौर पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने महफिल लूटी।
गौरतलब है कि भारत के महानतम बल्लेबाजों में से एक और पूर्व कप्तान, सचिन ने अपने करियर की शुरुआत वानखेड़े स्टेडियम से की थी। अपने शुरुआती दौर के अधिकतर मैच उन्होंने इसी ऐतिहासिक मैदान पर खेले। इसके अलावा उन्होंने करियर का समापन भी इसी मैदान पर साल 2014 में किया था।
लिहाजा, ये मैदान और मुंबई शहर सचिन के लिए बेहद खास है। फैंस के बीच उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है जिसकी झलक अक्सर देखने को मिलती है। समारोह में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब मास्टर ब्लास्टर स्टेज पर चढ़ने लगे, उस समय पूरा स्टेडियम ‘सचिन, सचिन…’ के नारों से गूंज उठा।
मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर हैंडल पर सचिन से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फैंस सचिन-सचिन के नारें लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।
देखें वीडियो:
Wankhede & 𝐒𝐀𝐂𝐇𝐈𝐍 𝐒𝐀𝐂𝐇𝐈𝐍𝐍𝐍𝐍 💙#Wankhede50 #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians pic.twitter.com/gKlDutgf6c
— Mumbai Indians (@mipaltan) January 19, 2025
Sachin Sachin chants at Wankhede during 50th anniversary celebration of Wankhede stadium 💙🔥🔥#Wankhede50pic.twitter.com/X85Sf2YINf
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) January 19, 2025
यह भी पढ़ें: भारतीय लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने बेटी सारा तेंदुलकर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, STF में निभाएंगी ये भूमिका
सचिन ने बताया कि उन्होंने अपना आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलने की इच्छा क्यों जताई थी। इसका मुख्य कारण उनकी मां की तबीयत थी, जो सिर्फ वानखेड़े तक यात्रा कर सकती थीं। वह चाह रहे थे कि उनकी मां पहली बार उन्हें खेलते हुए देख सकें।
उन्होंने कहा, “मैं चाहता था कि मेरा आखिरी मैच मुंबई में हो, और इसके पीछे एक खास वजह थी। उस समय मेरी मां की तबीयत ठीक नहीं थी और वह सिर्फ वानखेड़े तक ही यात्रा कर सकती थीं। मैं चाहता था कि वह खुद देखें कि मैं इतने सालों से पूरी दुनिया में क्यों घूमता रहा और जिस खेल से मुझे प्यार है, उसके लिए खेलता रहा। सौभाग्य से बीसीसीआई ने मेरी इस इच्छा को स्वीकार किया।”
1974 में बना वानखेड़े स्टेडियम, जो कई यादगार क्रिकेट पलों का गवाह बना है। इनमें 2011 में भारत की विश्व कप जीत और 2013 में सचिन तेंदुलकर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खास हैं। यह स्टेडियम हमेशा क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में खास जगह रखता है। कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट के कई दिग्गज, जैसे सुनील गावस्कर, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर और पूर्व कोच रवि शास्त्री भी उपस्थित थे।