भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है। कोलकाता में होने वाले पहले मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टी20 सीरीज को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। वॉन का मानना है कि इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में भारत पर जीत हासिल करेगी। उनके अनुसार, इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी आक्रमण भारतीय टीम के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है।
दरअसल, ट्विटर पर एक राजीव नाम के यूजर ने टी20 सीरीज को लेकर वॉन से सवाल पूछते हुए कहा- गुड मॉर्निंग सर, भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए आपकी क्या भविष्यवाणी है। पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने भी अपने फैन को निराश न करते हुए बता दिया कि इंग्लैंड ये सीरीज 3-2 से जीतेगी।
Do you agree with Michael Vaughan? 🧐#Cricket #INDvENG #MichaelVaughan #englandcricket pic.twitter.com/dSukMPrbld
— CricketTimes.com (@CricketTimesHQ) January 22, 2025
यह भी पढ़ें: इस पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी को आखिरकार मिल गया भारत का वीजा, अब भारतीय सरजमीं पर खेलेंगे मैच
जोस बटलर की अगुवाई वाली इस टीम में पावर हिटर्स के साथ मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स, गस एटकिन्सन और साकिब महमूद के रूप बेहतरीन पेस अटैक है, जो भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।
दूसरी ओर, भारतीय टीम घरेलू मैदान पर हमेशा से मजबूत रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं हारी है। सूर्यकुमार की टीम ने पहले श्रीलंका को उसके घर में 3-0 से टी20I सीरीज पर कब्जा किया तो उसके बाद बांग्लादेश का भी तीन मैचों की टी20I सीरीज में सफाया कर दिया। यही नहीं अफ्रीका को भी उसके घर में 3-1 से पटखनी दे दी।
भले ही टीम इंडिया की टी20 टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं हैं, लेकिन युवा बिग्रेड ने उनकी कमी महसूस नहीं होने दी है। अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, नीतीश रेड्डी जैसे खिलाड़ियों ने खासा प्रभावित किया है। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी भारतीय टीम वॉन की भविष्यवाणी को गलत साबित करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।