इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांच शुरू होने वाला है, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच 6 अप्रैल को होने वाले मुकाबले पर संशय बना हुआ है। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला जाना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे रिशेड्यूल किया जा सकता है। कोलकाता पुलिस ने शहर में रामनवमी के दौरान निकलने वाले कई बड़े जुलूसों के कारण मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा देने में असमर्थता जताई है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को इस मैच के नए शेड्यूल का इंतजार करना पड़ सकता है।
मैच के रिशेड्यूल होने की क्या वजह है?
गौरतलब है कि रामनवमी के दौरान पश्चिम बंगाल में लगभग 20,000 जुलूसों के निकलने की योजना है, जिससे राज्य की सुरक्षा एजेंसियों पर जबरदस्त दबाव रहेगा। कोलकाता पुलिस ने साफ कर दिया है कि इतने बड़े धार्मिक आयोजनों के बीच ईडन गार्डन्स में मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा देना संभव नहीं होगा।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि कोलकाता पुलिस के साथ दो बार बैठक हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा को लेकर हरी झंडी नहीं मिली। उन्होंने कहा, “पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि वे पर्याप्त सुरक्षा नहीं दे पाएंगे। अगर सुरक्षा नहीं होगी, तो 65,000 दर्शकों को संभालना असंभव होगा। हमने इस बारे में BCCI को बता दिया है, और अभी अंतिम निर्णय का इंतजार कर रहे हैं।”
यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी से लेकर मुशीर खान तक: आईपीएल 2025 में शामिल होने वाले 5 सबसे युवा खिलाड़ी
The IPL match between KKR and LSG on April 6 at Eden Gardens is likely to be rescheduled due to security concerns.
– TOI pic.twitter.com/983ijGsBZ5
— KKR Karavan (@KkrKaravan) March 19, 2025
यह पहला मौका नहीं है जब रामनवमी के कारण कोलकाता में होने वाले IPL मैच को रिशेड्यूल किया गया हो। 2024 में भी इसी वजह से एक मैच का शेड्यूल बदला गया था। इस साल भी CAB ने स्थिति को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सूचित कर दिया है। हालांकि, मैच को कब और कहां शिफ्ट किया जाएगा, इसका अंतिम फैसला BCCI को लेना है।
हालांकि, इस मैच के पहले होने वाले उद्घाटन समारोह को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह बना हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मशहूर गायिका श्रेया घोषाल और बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी इस कार्यक्रम में परफॉर्म कर सकती हैं।