आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस टीम ने अपने पहले मुकाबले में ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 287 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था और आखिरकार मुकाबला भी अपने नाम कर लिया। इसके बाद न केवल खिलाड़ियों का प्रदर्शन चर्चा में है, बल्कि टीम मैनेजमेंट की रणनीतियां भी सराही जा रही हैं। हाल ही में एक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने यू-ट्यूब चैनल पर हाल ही में मारन और उनकी टीम मैनेजमेंट की खुलकर तारीफ की। उन्होंने SRH के खेल में आए सकारात्मक बदलावों को सराहा और इसे क्रिकेट में एक नई दिशा देने वाला बताया।
राशिद लतीफ ने कहा, “सनराइजर्स हैदराबाद ने क्रिकेट बदल दी है। जो स्टेडियम में देखने आती हैं मैडम (काव्या मारन), उनकी मैनेजमेंट बहुत अच्छी है। अब ऐसा लगता है कि ग्राउंड पर जब उतरे तो सबको बताएं कि हैदराबाद की तरह खेलो।”
वीडियो यहां हैं
Former Pakistan captain @iRashidLatif68 praises @SunRisers owner Kaviya team management
Kehlna hai toh Hyderabad ki tarah 😁#caughtbehind pic.twitter.com/eeH3rjGyek— iffi Raza (@Rizzvi73) March 25, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ईशान किशन के धमाकेदार शतक से SRH ने RR पर दर्ज की शानदार जीत, प्रशंसक खुशी से झूम उठे
बता दें कि मारन की उपस्थिति और उनकी टीम मैनेजटमें की कुशलता ने SRH को एक मजबूत टीम के रूप में स्थापित किया है। 2016 की चैंपियन टीम ने आईपीएल 2024 सीजन में शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, पैट कमिंस की कप्तानी में हैदराबाद खिताब जीतने से चूक गए थी। लेकिन, 2025 में ये टीम एक बार फिर पिछले सीजन के शानदार प्रदर्शन को दोहराने के लिए आमादा है। SRH की सफलता में मारन की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
इसकी पुष्टि पहले मैच के शतकवीर ईशान किशन ने की थी, जब उन्होंने मैच प्रेजेंटेंशन के दौरान बताया था कि कप्तान और मैनेजमेंट की तरफ से उन्हें खुलकर खेलने की छूट मिली थी। किशन ने अपनी तेज तर्रार बल्लेबाजी की बदौलत हैदराबाद को बड़ा स्कोर खड़ा करने में बड़ी भूमिका निभाई थी।