आईपीएल 2025 का रोमांच जहां मैदान पर दिखाई दे रहा है, वहीं कमेंट्री बॉक्स भी कम दिलचस्प नहीं रहा। चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले के दौरान दर्शकों को एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जो आमतौर पर बेहद कम देखने को मिलता है। कमेंट्री के दौरान दो पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू और नवजोत सिंह सिद्धू आपस में भिड़ गए। रायडू की मजाकिया लेकिन तीखी टिप्पणी ने माहौल गरमा दिया और सिद्धू ने भी पीछे हटने की बजाय करारा जवाब दिया। इस मजेदार बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं।
दरअसल, कमेंट्री के दौरान रायडू ने सिद्धू पर टीमों के प्रति वफादारी बदलने का आरोप लगाते हुए उन्हें ‘गिरगिट’ (रंग बदलने वाला) कह डाला। इस पर सिद्धू तुरंत भड़क उठे और बोले, “इस संसार में गिरगिट की तरह कोई है तो तुम्हारे आराध्यदेव हैं।” यह सुनकर कमेंट्री बॉक्स में कुछ देर के लिए सन्नाटा छा गया, फिर माहौल हल्का-फुल्का हो गया। सोशल मीडिया पर फैंस ने इस क्लिप को लेकर कई मीम्स और रिएक्शन शेयर किए हैं।
देखें वीडियो:
Siddhu owned both rayadu and dhoni 😭😭😭 pic.twitter.com/JLsf8iOOrZ
— Tezas (@Tezas_14) April 8, 2025
यह भी पढ़ें: प्रियांश आर्य के बारे में अनजानें फैक्ट्स: पंजाब किंग्स के अनकैप्ड खिलाड़ी जिन्होंने CSK के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ा
इससे पहले भी रायडू की कमेंट्री के दौरान पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगर के साथ रोहित शर्मा की भूमिका को लेकर बहस हो चुकी है। रायडू ने बांगर के विचारों से असहमति जताते हुए कहा था कि हार्दिक पंड्या को कप्तानी के लिए किसी के इनपुट की जरूरत नहीं है। बांगर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रायडू को याद दिलाया कि उन्होंने कभी आईपीएल टीम की कप्तानी नहीं की है, जबकि रोहित ने मुंबई इंडियंस को कई खिताब दिलाए हैं?
अगर मैच के नतीजे की बात करें तो इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बना दिए थे। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 201 रन ही बना सकी और मैच हार गई। इस मैच में पंजाब के बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 29 गेंदों में शतक ठोक दिया। उन्होंने कुल 103 रन की शानदार पारी खेली, जो मैच का सबसे बड़ा आकर्षण रही।