12 अप्रैल को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए आईपीएल 2025 के एक बड़े मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच के दौरान पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर एक विवादित DRS (डिसिजन रिव्यू सिस्टम) फैसले के कारण चर्चा में आ गए, जिससे मैच में थोड़ी भ्रम की स्थिति बन गई।
श्रेयस अय्यर का फूटा गुस्सा
यह वाकया SRH की पारी के चौथे ओवर में हुआ, जब ग्लेन मैक्सवेल ने ट्रैविस हेड के खिलाफ कैच आउट की अपील की। विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह को लगा कि हेड ने गेंद को बल्ले से छुआ है, लेकिन अंपायर ने न सिर्फ आउट नहीं दिया बल्कि गेंद को वाइड करार दे दिया। इसके बाद जो हुआ वो काफी ड्रामे से भरा था। मैक्सवेल ने बिना कप्तान श्रेयस अय्यर से पूछे सीधे DRS लेने का इशारा कर दिया। अय्यर इस बात से नाराज़ हो गए क्योंकि उनसे कोई सलाह नहीं ली गई थी। कैमरे में उन्हें गुस्से में अपनी ओर इशारा करते और टीम से कहते देखा गया, “पहले मुझसे पूछो ना!”
वीडियो यहां देखें:
Shreyas Iyer's angry reaction over DRS call. pic.twitter.com/huZBhbDn4F
— CricAsh (@ash_cric) April 12, 2025
यह भी पढ़ें: 3 कारण क्यों CSK आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से चूक सकती है, जानिए
आईपीएल के डीआरएस नियमों के अनुसार, रिव्यू लेने का आखिरी फैसला सिर्फ कप्तान ही ले सकता है। बाकी खिलाड़ी सुझाव दे सकते हैं, लेकिन ‘टी’ का इशारा कर रिव्यू मांगने का अधिकार कप्तान के पास ही होता है। इस मामले में, ग्लेन मैक्सवेल ने ये नियम नजरअंदाज कर दिया और खुद ही रिव्यू का इशारा कर दिया। हैरानी की बात ये रही कि तीसरे अंपायर ने कप्तान श्रेयस अय्यर की मंज़ूरी के बिना ही रिव्यू को मंज़ूरी दे दी — जो एक बड़ी चूक मानी जा रही है।
अभिषेक शर्मा के शानदार आक्रमण से पंजाब का दबदबा ध्वस्त
आखिरकार वो रिव्यू बेकार गया। रिप्ले में साफ़ दिखा कि हेड ने गेंद को छुआ ही नहीं था, इसलिए अंपायर का फैसला बरकरार रहा। और तो और, पंजाब किंग्स ने अपने कीमती DRS में से एक यूं ही गंवा दिया। ये विवाद कुछ देर के लिए चर्चा में रहा, लेकिन असली हीरो बने अभिषेक शर्मा। पंजाब ने श्रेयस अय्यर की 82 रन और प्रभसिमरन की 23 गेंदों पर 42 रन की मदद से 246 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। लेकिन SRH ने इस स्कोर को खेल-खेल में छोटा कर दिया। अभिषेक ने सिर्फ 55 गेंदों में 141 रन की जबरदस्त पारी खेली, जो आईपीएल की सबसे बड़ी पारियों में से एक बन गई। हेड ने भी उनका अच्छा साथ दिया। दोनों ने मिलकर SRH के लिए रिकॉर्ड रन चेज़ पूरा किया और पंजाब को करारी शिकस्त दी। अय्यर की झुंझलाहट और भी बढ़ गई।