बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन बारिश ने खलल डाला, लेकिन इसके बावजूद बांग्लादेश ने अच्छी वापसी की। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो की अगुवाई में टीम ने संयम और हिम्मत दिखाई। पहली पारी में पिछड़ने के बाद भी बांग्लादेश ने फिर से मुकाबले में पकड़ बनानी शुरू की।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 4 विकेट पर 194 रन बना लिए थे। अभी उनके 6 विकेट बाकी हैं और टीम को 112 रनों की बढ़त मिल चुकी है। सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मौसम ने काफी असर डाला। सुबह का पूरा सत्र बारिश की वजह से नहीं हो सका और शाम को खराब रोशनी के चलते खेल जल्दी बंद करना पड़ा। पूरे दिन में सिर्फ 44 ओवर ही खेले जा सके। खेल भले ही कम हुआ हो, लेकिन मैच में रोमांच बना रहा और अब मुकाबला चौथे दिन भी पूरी तरह खुला हुआ है।
नजमुल हुसैन शांतो ने शुरुआती झटकों के बाद बांग्लादेश की दूसरी पारी को संभाला
जिम्बाब्वे ने तीसरे दिन की शुरुआत बढ़त के साथ की। उनकी पहली पारी में 82 रन की बढ़त थी। तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजाराबानी और रिचर्ड नगारवा ने नई गेंद से शानदार शुरुआत की। मुजाराबानी ने जल्दी ही महमूदुल हसन जॉय को आउट किया और कड़ी गेंदबाजी की।
हालांकि बांग्लादेश के कप्तान शांतो ने हालात का अच्छे से सामना किया। उन्होंने संयम के साथ बल्लेबाज़ी की और समझदारी दिखाई। शांतो ने शुरुआती मुश्किलों को पार किया और फिर अच्छे शॉट्स लगाए। उन्होंने सात चौकों के साथ एक अच्छी पारी खेली और शुरुआत से ही दिखा दिया कि वो टीम को संभालना चाहते हैं। शांतो को जेकर अली का साथ मिला, जो दिन के अंत तक 21 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने मिलकर बांग्लादेश की पारी को धीरे-धीरे संभाला और दबाव में टूटने नहीं दिया।
जिम्बाब्वे को बीच में कुछ सफलता जरूर मिली, जब उन्होंने मुशफिकुर रहीम और मोमिनुल हक को आउट किया। मोमिनुल ने अच्छी बल्लेबाज़ी की और 47 रन बनाए, जिससे बांग्लादेश के मध्यक्रम को मजबूती मिली। उन्हें विक्टर न्याउची ने आउट किया, जो जिम्बाब्वे की ओर से सधी हुई गेंदबाज़ी कर रहे थे और अहम भूमिका निभा रहे थे।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व खिलाड़ी को कोर्ट ने सुनाई चार साल की सजा! घरेलू हिंसा, हमला करना समेत दर्ज थे एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे
Day 3, Stumps
Bangladesh: 194/4, lead by 112 runs 🏏
– Najmul Hossain Shanto: 60*
– Mominul Haque: 47#Cricket #BANvZIM #NajmulHossainShanto #BangladeshCricket pic.twitter.com/UzuZRCpXCs— CricketTimes.com (@CricketTimesHQ) April 22, 2025
सिलहट में संतुलित टेस्ट में मौसम ने एक और मोड़ ला दिया
जिम्बाब्वे को शायद अपने छूटे हुए मौकों का अफसोस हो, खासकर उस कैच का जो विकेटकीपर न्याशा मायावो ने तब छोड़ा जब शांतो 26 रन पर थे। यह चूक जिम्बाब्वे को भारी पड़ी, क्योंकि शांतो ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और बांग्लादेश की पारी को संभालने में मदद की।
हालांकि बांग्लादेश अब थोड़ी बढ़त में है, लेकिन मौसम अब भी मैच का बड़ा हिस्सा बना हुआ है। तीसरे दिन बहुत कम ओवर फेंके गए और चौथे दिन भी बारिश की संभावना है। ऐसे में दोनों टीमों को कम समय के खेल के हिसाब से अपनी योजनाएं बदलनी पड़ सकती हैं। बांग्लादेश की कोशिश होगी कि वे अपनी बढ़त को 200 रन के पार ले जाएं, ताकि गेंदबाज़ों को जीत दिलाने के लिए समय मिल सके, चाहे मौसम कैसा भी हो। वहीं जिम्बाब्वे की योजना होगी कि वो चौथे दिन जल्दी विकेट निकाले और बांग्लादेश को जल्द ऑलआउट करके खुद के लिए एक आसान लक्ष्य तय करे।