बांग्लादेश दौरे पर आखरी एकदिवसीय मैच में ईशान किशन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 131 गेंदों पर 24 चौकों और दस छक्कों की मदद से 210 रन बनाये, जिसकी मदद से भारतीय टीम ने 227 रनों की रिकॉर्ड जीत हासिल की। तब से इस लेफ्ट हैंड के बैटर को उनकी आतिशी पारी के लिए विश्व भर से बधाईयां मिल रही हैं। वहीं टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में नहीं खेल रहे थे। रोहित ने मैच के एक दिन बाद ईशान की फोटो शेयर करते हुए अपनी ख़ास प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल भारतीय कप्तान ने किशन को इंस्टाग्राम पर टैग करते हुए लिखा, “इस क्लब का मजा अलग है @ishankishan23″। इसके बाद रोहित के इस पोस्ट पर किशन ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, “मज़ा ही मज़ा है।”
बता दें, किशन पहले ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने अपने करियर के पहले शतक को डबल सेंचुरी में तब्दील किया हो। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जड़ दिया है। किशन ने अपनी पारी की बदौलत वेस्टइंडीज के धुरंधर क्रिस गेल के 138 गेंदों पर डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। ईशान वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय हैं। इससे पहले भारत के लिए यह कारनामा सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग कर चुके हैं। रोहित इस लिस्ट में सर्वाधिक तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं। 50 ओवर फॉर्मेट में सर्वोच्च स्कोर 264 रन बनाने का रिकॉर्ड भी रोहित के नाम ही दर्ज है।