IPL 2023: नितीश राणा और ऋतिक शौकीन की लड़ाई में BCCI की एंट्री; जानिए डिटेल्स
आईपीएल 2023 के 22वें मुकाबले में केकेआर के कप्तान नितीश राणा और मुंबई इंडियन्स के स्पिनर ऋतिक शौकीन के बीच तीखी बहस देखने को मिली।
यह घटना पहले बल्लेबाजी कर रही केकेआर की पारी के नौवें ओवर में हुई जब शौकीन ने राणा को आउट करने के बाद उनसे कुछ कहा।
शौकीन की टिप्पणी के बाद राणा ने आपा खो दिया और खेल भावना के विपरीत चले गए।
सूर्यकुमार यादव समेत मुंबई के अन्य खिलाड़ी राणा और शौकीन का बीच बचाव करते नजर आए।
अब BCCI ने दोनों खिलाड़ियों को मैदान में ऐसी हरकत करने पर फटकार के साथ साथ जुर्माना भी लगा दिया है।
बता दें, राणा और शौकीन IPL की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल 1 के अपराध के दोषी पाए गए हैं।
BCCI ने राणा पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगया है।
शौकीन को भी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माने के रुप में चुकाना होगा।