इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 2 टेस्ट मैचों में मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम की जमकर आलोचना हो रही है। पहले पाकिस्तान को रावलपिंडी टेस्ट में 74 रन से हार का सामना करना पड़ा उसके बाद मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में 26 रन से हारकर टीम ने अपने फैंस को निराश किया।
इंग्लैंड ने मुलतान टेस्ट में पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए 281 रन बनाए। इसके बाद पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में 202 रन पर ही सिमट गई। मेहमान टीम को पहली पारी के आधार पर 79 रन की बढ़त हासिल हुई। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने अपने स्कोर में 275 रन और जोड़ दिए। दोनों पारी के आधार पर पाकिस्तान के सामने 355 रन का लक्ष्य था। पाकिस्तान लक्ष्य के करीब तो पहुंचा पर उसे हासिल नहीं कर सका। मेजबानों की दूसरी पारी 328 रन पर सिमट गई। साथ ही पाकिस्तानी टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से पिछड़ गयी। इस बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार के एक सवाल पर करारा जवाब दिया है।
दरअसल मुल्तान टेस्ट हारने के बाद आयोजित मैच काॅन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने बाबर से सवाल पूछा, “कई फैंस का कहना है कि आपको और मोहम्मद रिजवान को सिर्फ टी-20 पर फोकस करना चाहिए। क्योंकि टेस्ट में जैसे ही वे आउट होते हैं, पूरी टीम पीछे से डाउन होती चली जाती है।”
इस सवाल के जबाव में बाबर ने पत्रकार को टोकते हुए कहा- “तो आप क्या चाहते हैं कि हम टेस्ट छोड़ दें? इसके बाद पत्रकार ने कहा- “मेरा सवाल ये है कि आप इस बारे में क्या सोचते हैं।” तो बाबर ने कहा- “सर हम ऐसा कुछ नहीं सोच रहे हैं।”
For GOD SAKE @TheRealPCB!!! Stop all this non sense. You’re responsible for doing this to your players. You’re torturing your own players mentally by allowing such so called journalists to the press conferences. pic.twitter.com/GlhoNvP4nh
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) December 12, 2022
बाबर ने मुल्तान टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक ठोका था, लेकिन दूसरी पारी में वह 10 गेंद खेलने के बाद सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं मोहम्मद रिजवान ने पहली पारी में मात्र 10 रन तो दूसरी पारी में 30 रन बनाए।