भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में सभी को हैरान करते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही उनके लगभग 14 साल के लंबे टेस्ट करियर के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े युग का भी समापन हो गया। इसी बीच विराट के खेल में जबरदस्त योगदान और उनकी शानदार उपलब्धियों को देखते हुए एक वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी ने उन्हें ‘भारत रत्न’ देने की मांग कर दी है। इस दिग्गज खिलाड़ी का मानना है कि कोहली ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और देश के लिए जो योगदान दिया है, वह किसी भी सम्मान से कम नहीं आंका जा सकता।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं 2011 में भारत के वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी सुरेश रैना की। पूर्व भारतीय क्रिकेटर रैना ने कोहली को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने की अपील की है। कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए रैना ने कहा, “विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए भारत रत्न सम्मान दिया जाना चाहिए।”
इस पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज ने यह भी सुझाव दिया कि कोहली के लिए एक विदाई मैच दिल्ली में होना चाहिए, जिसमें उनका परिवार और कोच मौजूद हों। रैना ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि उन्हें दिल्ली में एक रिटायरमेंट मैच दिया जाना चाहिए। उनका परिवार और कोच वहां होते, जो उन्हें समर्थन देते। उन्होंने देश के लिए इतना कुछ किया है, तो उनसे बात करके उन्हें यह सम्मान देना चाहिए।”
𝐀 𝐃𝐄𝐂𝐀𝐃𝐄 𝐎𝐅 𝐃𝐎𝐌𝐈𝐍𝐀𝐍𝐂𝐄 𝐄𝐍𝐃𝐒! ❤🩹@ImRaina and @harbhajan_singh react with heartfelt emotion to Virat Kohli’s Test retirement, calling it the end of a glorious era in cricket 🫂
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/r4DtdEwA63 #IPLonJioStar 👉 #RCBvKKR |… pic.twitter.com/8SgvOQ9eyl
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 17, 2025
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली की 10वीं की मार्कशीट हुई वायरल, देखें
बता दें कि कोहली ने ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और तब से अब तक 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने कई महत्वपूर्ण जीत दर्ज की हैं और उन्होंने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
आपको अंत में बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अब तक केवल एक ही खिलाड़ी को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया है, और वह हैं सचिन तेंदुलकर। उन्हें यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान वर्ष 2014 में प्रदान किया गया था। सचिन ने अपने दो दशक लंबे करियर में 664 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने 100 शतक और 34,000 से अधिक रन बनाए। उनका योगदान भारतीय क्रिकेट के लिए अतुलनीय रहा है।