आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल बेहद ही जबरदस्त फॉर्म में हैं। इस सीजन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया है। राहुल ने न सिर्फ मैच जिताने वाली पारियां खेली हैं, बल्कि व्यक्तिगत उपलब्धियों के नए कीर्तिमान भी स्थापित किए हैं। वह ऑरेंज कैप की रेस में अन्य खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
18 मई को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में राहुल ने 172.30 के स्ट्राईक रेट से 112 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। 65 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 14 चौके और चार गगनचुंबी छक्के लगाए। राहुल के तेजतर्रार शतक की बदौलत दिल्ली ने 199 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इस पारी के साथ ही राहुल ने टी20 क्रिकेट में 8,000 रन बनाने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने यह उपलब्धि 224 पारियों में हासिल की, जबकि विराट कोहली ने इसे 243 पारियों में हासिल किया था। इससे पहले, राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 93 रन की नाबाद पारी खेली थी, जिससे दिल्ली को लगातार चौथी जीत मिली।
𝙎𝙩𝙖𝙣𝙙 𝙪𝙥 𝙖𝙣𝙙 𝘼𝙥𝙥𝙡𝙖𝙪𝙙 👏
An innings of the highest caliber from KL Rahul 🫡
Updates ▶ https://t.co/4flJtatmxc #TATAIPL | #DCvGT | @DelhiCapitals | @klrahul pic.twitter.com/rV2aWxxJZk
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2025
यह भी पढ़ें: सबसे तेज 8000 टी20 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने केएल राहुल, यहां देखें लिस्ट में शामिल शीर्ष 5 खिलाड़ी
ऑरेंज कैप की रेस में शामिल
आपको बता दें कि राहुल ने अब तक खेले 11 मैचों में 61 की औसत से 493 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक और एक शतक शामिल हैं। वे आईपीएल के टॉप 10 रन-गेटर्स यानि ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हैं। वे फिलहाल, सांतवें नंबर पर हैं। वह जोस बटलर (500), कोहली (505) और सूर्यकुमार यादव (510) से महज कुछ रनों से पीछे हैं।
राहुल की लगातार बेहतरीन पारियों ने उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के लिए अहम खिलाड़ी बना दिया है। उनकी फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वे इस सीजन में ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदार हैं।