ग्रेनाडा में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। वेस्टइंडीज के तेज़ गेंदबाज़ जेडन सील्स ने पहले दो ओवरों में ही दो बड़े विकेट लेकर तहलका मचा दिया। ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ़ 33 रनों की बढ़त मिली थी, लेकिन सील्स ने शुरुआत में ही सैम कोंस्टास को आउट किया और फिर उस्मान ख्वाजा को एलबीडब्ल्यू कर दिया। दोनों बल्लेबाजों की पुरानी कमजोरियाँ फिर सामने आ गईं कोंस्टास जल्दबाजी में थे और ख्वाजा फैसला नहीं ले पाए। ऑस्ट्रेलिया ने जब स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 4 रन बनाए थे, तब उसके दो विकेट गिर चुके थे। सील्स की इस जबरदस्त गेंदबाजी ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन फिर से मैच में ला दिया।
जेडन सील्स की कहर बरपाती गेंदबाज़ी से ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी बुरी तरह लड़खड़ाई
सील्स ने ग्रेनाडा टेस्ट के दूसरे दिन कोई वक्त ज़ाया नहीं किया। उन्होंने अपने पहले ही ओवर की चौथी गेंद परम कोंस्टास को आउट कर दिया। यह गेंद ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ पर थी, जिसे कोंस्टास को छोड़ देना चाहिए था। लेकिन उन्होंने जोर से खेलने की कोशिश की और गेंद उनके बैट से लगकर स्टंप्स में जा घुसी। इससे उनके टेस्ट करियर की शुरुआत एक बुरे सपने की तरह हुई।
इसके बाद सील्स ने अगली ही ओवर में और ज्यादा रफ्तार दिखाई। इस बार उन्होंने उस्मान ख्वाजा को शिकार बनाया। थोड़ा चौड़ा कोण लेते हुए उन्होंने एक तेज़ गेंद फेंकी जो अंदर आई और ख्वाजा के पैड से टकराई। ख्वाजा पहले भी एलबीडब्ल्यू में परेशान रहे हैं और यहां भी वही हुआ। उन्होंने रिव्यू लिया, लेकिन बॉल ट्रैकिंग में तीन रेड आए गेंद मिडिल स्टंप पर लग रही थी। सिर्फ 1.5 ओवर में ही सील्स ने ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनरों को पवेलियन भेजकर मैच का रुख पलट दिया। स्कोर था 4 रन पर 2 विकेट। ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर एक बार फिर बेबस दिखा। सील्स की धारदार गेंदबाज़ी, सटीक लाइन और नई गेंद के साथ शुरुआती जोश ने वेस्टइंडीज को जोरदार शुरुआत दिलाई।
यह भी देखें: WI vs AUS: दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पैट कमिंस ने एक हाथ से लपका शानदार कैच, सामने आया वीडियो
वीडियो यहां देखें:
What a start from Jayden Seales 🫡
Two sharp wickets in Australia’s 2nd innings, with Konstas clean bowled and Khawaja LBW to end DAY 2.
Catch DAY 3 action LIVE, only on FanCode 📲#WIvAUS pic.twitter.com/yHAUS2IS7B
— FanCode (@FanCode) July 4, 2025
ग्रेनेडा टेस्ट का दूसरा दिन वेस्टइंडीज़ के नाम, गेंदबाज़ों ने दिखाया दम
ग्रेनेडा में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन पूरी तरह गेंदबाज़ों के नाम रहा। वेस्टइंडीज़ ने अपनी पहली पारी की शुरुआत अच्छे इरादे से की लेकिन पूरी टीम 253 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बावजूद उन्हें 33 रनों की अहम बढ़त मिल गई।
ब्रैंडन किंग ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 75 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ों के सामने धैर्य दिखाया। वहीं, निचले क्रम में शमर जोसेफ और जोसेफ ने भी ज़रूरी रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए, जबकि हेज़लवुड और कप्तान पैट कमिंस ने भी शानदार गेंदबाज़ी की। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत बहुत खराब रही। वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ जेडन सील्स ने सिर्फ तीन ओवर में ही कोंस्टास और ख्वाजा को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को संकट में डाल दिया। स्टंप तक स्कोर 12/2 रहा और टीम सिर्फ 45 रनों की बढ़त पर है। क्रीज़ पर कैमरून ग्रीन और नाइटवॉचमैन नाथन लियोन टिके हुए हैं, जबकि बाकी प्रमुख बल्लेबाज़ अभी आने बाकी हैं।
वेस्टइंडीज़ अब शानदार स्थिति में है। अगर उनके गेंदबाज़ नई गेंद और पिच की मदद का फायदा उठाएं, तो मैच उनकी पकड़ में आ सकता है। पूरे दिन उनकी गेंदबाज़ी अनुशासित रही और बल्लेबाज़ों ने भी अहम योगदान दिया। यह वही मुकाबला है जो पहले उनके हाथ से निकलता दिख रहा था, लेकिन अब वेस्टइंडीज़ ने दमदार वापसी कर दी है।