• दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पैर छूते नजर आए।

  • भुवनेश्वर और वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से एक साथ क्रिकेट खेल चुके हैं।

IPL 2023: बीच मैदान में डेविड वॉर्नर ने छुए भुवनेश्वर कुमार के पैर; वायरल हुआ दिल छू लेने वाला वीडियो
डेविड वॉर्नर ने छुए भुवनेश्वर कुमार के पैर (फोटो: ट्विटर)

IPL 2023 के 34वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। जवाब में सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई। वहीं मुकाबले से पहले एक दिलचस्प वाक्या देखने को मिला। हुआ कुछ यूँ कि दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर SRH के खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार के पैर छूते नजर आए। दोनों खिलाड़ियों का यह मार्मिक पल फैंस के दिल को छू गया।

बता दें, वॉर्नर और भुवनेश्वर पूर्व में एक साथ SRH के लिए खेल चुके हैं। वॉर्नर ने बतौर कप्तान हैदराबाद को साल 2016 में ख़िताब भी जिताया है जिसमें भुवनेश्वर का गेंद से शानदार प्रदर्शन रहा। अब वॉर्नर और भुवनेश्वर दो अलग – अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं लेकिन जब इन दोनों की मुलाकात हुई तो दोनों स्टार खिलाड़ियों ने काफी अच्छा समय साथ बिताया। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने सबसे पहले भुवनेश्वर के पैर छुए जिसके बाद दोनों खिलाड़ी गले मिलते हुए नजर आए।

भुवनेश्वर के पैर छूते वॉर्नर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

वीडियो यहाँ देखें:

वहीं दिल्ली और हैदराबाद के लिए यह सीजन अब तक उनके पक्ष में नहीं रहा है। दोनों टीमों को अब तक खेले गए सात – सात मुकाबलों में महज दो – दो में जीत मिली है। हालाँकि दिल्ली की टीम ने शुरुआती 5 हार के बाद पिछले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है और वह वापसी को देखेगी।

वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली पॉइंट्स टेबल में अभी भी आखिरी यानी 10वें स्थान पर है। वहीं, हैदराबाद ने भी सात मैचों में से दो जीते हैं। पांच में टीम को हार मिली है और अंक तालिका में चार अंक के साथ टीम दिल्ली से ठीक ऊपर यानी नौवें स्थान पर है।

टैग:

श्रेणी:: डेविड वॉर्नर

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।