• भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर 23 जुलाई को 35 साल के हो चुके हैं।

  • भारतीय खिलाड़ी ने अपनी वायरल तस्वीरों से सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं।

इनकम टैक्स ऑफिसर ये भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड में एंजॉय कर रहा छुट्टियां, वायरल है तस्वीरें
आयकर अधिकारी भारतीय क्रिकेटर (फोटो:X)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर और एक इनकम टैक्स ऑफिसर युजवेंद्र चहल 23 जुलाई को 35 साल के हो चुके हैं। उन्हें इस मौके पर साथी भारतीय खिलाड़ियों और फैंस से बर्थडे की विशेस मिल रही हैं। इससे अलावा चहल अपनी वायरल तस्वीरों से सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

दरअसल, चहल इन दिनों इंग्लैंड में समय बिता रहे हैं। स्टार स्पिनर ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की। उन्होंने फोटो में ब्लू शर्ट और जींस पहना हुआ था। खासतौर पर कैप्शन ने लोगों का ध्यान खींचा जिसमें लिखा हुआ था- “Travel so far, you meet yourself”। तस्वीरें अपलोड करते ही ये आग की तरह वायरल हो गई है। खबर लिखे जाने तक 11 लाख से ज्यादा लोगों ने पोस्ट को लाईक कर रखा है।

लोगों का अनुमान- आरजे महवश भी हैं साथ

खास बात ये है कि जिस बैकग्राउंड लोकेशन (लंदन आई, बिग बेन) के साथ चहल ने अपनी तस्वीरें शेयर की है, लगभग उसी बैकग्राउंड के साथ स्टार स्पिनर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने भी अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की थी। फिर क्या, फैंस ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि चहल ने ही महवश की फोटो खींची होगी। इसके साथ ही दोनों की डेटिंग की चर्चा एक बार फिर से शुरू हो गई है। भले ही दोनों को साथ में कई बार स्पॉट किया गया है लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते पर खुलकर बात करने से अभी तक परहेज किया है।

यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल की कथित गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने चैंपियंस लीग टी10 में खरीदी एक क्रिकेट टीम

View this post on Instagram

A post shared by Mahvash (@rj.mahvash)

बता दें कि चहल फिलहाल भारत की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं है। उन्होंने आख़िरी बार 2023 में भारत के लिए T20 और वनडे में खेला था। 2024 टी20 वर्ल्ड कप में चहल टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। चयनकर्ताओं ने युवा स्पिनरों को तरजीह दी है और वे BCCI की केंद्रीय अनुबंध सूची से भी बाहर कर दिए गए। हालाँकि, आईपीएल 2025 में चहल ने पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन जारी रखा। अब चहल की वापसी की राह घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में निरंतर अच्छी फॉर्म से होकर गुज़रेगी।

यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक : क्या शुभमन गिल ने YWC गाला में सारा तेंदुलकर को लगाया था गले? जानिए वायरल तस्वीर की सच्चाई

टैग:

श्रेणी:: फीचर्ड युजवेंद्र चहल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।