एजबेस्टन में एक यादगार रात देखने को मिली, जब लियाम लिविंगस्टोन ने राशिद खान पर जोरदार हमला करते हुए लगातार पांच गेंदों में 26 रन बना डाले। उनकी इस धमाकेदार बल्लेबाज़ी की बदौलत बर्मिंघम फीनिक्स ने द हंड्रेड 2025 के 10वें मैच में मौजूदा चैंपियन ओवल इनविंसिबल्स को चार विकेट से रोमांचक जीत दे दी।
लियाम लिविंगस्टोन ने राशिद खान की गेंदों पर लगातार दो चौके जड़े
अच्छी पिच पर 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बर्मिंघम फीनिक्स की हालत मुश्किल में थी। टीम को आखिरी 25 गेंदों में 61 रन चाहिए थे। फीनिक्स पर दबाव साफ दिख रहा था और ओवल इनविंसिबल्स जीत के करीब नजर आ रहे थे।
लेकिन तभी खेल का रुख पूरी तरह बदल गया। फीनिक्स के कप्तान लियाम लिविंगस्टोन ने राशिद खान के आखिरी सेट का सामना किया। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद, जिन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक टी20 गेंदबाज़ों में गिना जाता है, पहले ही मुश्किल रात से गुजर रहे थे। उनकी शुरुआती 15 गेंदों में 33 रन बन चुके थे। फिर आई लिविंगस्टोन की विनाशकारी पारी चौका, छक्का, छक्का, चौका लगातार चार गेंदों पर ताबड़तोड़ शॉट। लिविंगस्टोन ने राशिद को निशाने पर लिया, कदमों का इस्तेमाल किया और गेंदों को मैदान के बाहर पहुंचाया। राशिद ने अपने पूरे 20 गेंदों के कोटे में 59 रन दे दिए और एक भी विकेट नहीं ले सके। ये द हंड्रेड टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे खराब गेंदबाजी रही, और राशिद के पूरे टी20 करियर का सबसे महंगा प्रदर्शन भी।
यह भी पढ़ें: एलिस कैप्सी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ओवल इनविंसिबल्स ने द हंड्रेड विमेंस 2025 में बर्मिंघम फीनिक्स को हराकर अपनी हार का सिलसिला तोड़ा
वीडियो यहां देखें:
WATCH NOW! ⏯️
Liam Livingstone has just scored 26 runs off 5 Rashid Khan balls! 🤯#TheHundred pic.twitter.com/fstSjKPa13
— The Hundred (@thehundred) August 12, 2025
बर्मिंघम फीनिक्स की जीत
इससे पहले ओवल इनविंसिबल्स ने डोनोवन फरेरा की धमाकेदार बल्लेबाज़ी की बदौलत 180/8 का मज़बूत स्कोर खड़ा किया। फरेरा ने सिर्फ 29 गेंदों में 63 रन बनाए। राशिद खान ने भी आखिरी में नौ गेंदों पर दो छक्के लगाकर एक छोटी लेकिन काम की पारी खेली।
हालांकि इनविंसिबल्स की पारी में लगातार विकेट गिरते रहे, फिर भी उन्होंने रन गति बनाए रखी और खासतौर पर आखिरी ओवरों में फीनिक्स की खराब गेंदबाज़ी का फायदा उठाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए फीनिक्स की शुरुआत ठीक-ठाक रही, लेकिन असली तूफान तब आया जब लिविंगस्टोन चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए। उन्होंने संयम और ताकत दोनों का शानदार संतुलन दिखाया और 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उनके जबरदस्त शॉट्स ने न सिर्फ मैच की रफ्तार बदली, बल्कि लग रहा था जो लक्ष्य बहुत बड़ा था, वह अचानक आसान लगने लगा। राशिद खान के ओवर के बाद फीनिक्स को जीत के लिए सिर्फ कुछ ही रन चाहिए थे।