• मिनी ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, 87 स्लॉट्स है खाली।

  • मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में किया जाएगा।

IPL 2023: जानिए क्या है मिनी ऑक्शन की प्रक्रिया, किन खिलाड़ियों पर लगेगी पहले बोली
आईपीएल मिनी ऑक्शन (फोटो: ट्विटर)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए ऑक्शन की तारीख अब करीब आ गई है। इस साल मिनी ऑक्शन कोच्चि के ग्रैंड हयात होटल में होने वाली है। इसके लिए कोच्चि में लगभग सारी तैयरियां पूरी हो चुकी है। बता दें, इस नीलामी के लिए दुनिया भर से 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। हालाँकि इसके बाद 405 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया जिन पर बोली लगाई जायगी। इन 405 खिलाड़ियों में से 273 भारतीय हैं, और 132 विदेशी क्रिकेटर हैं। इन प्लेयर्स पर आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजी बोली लगाएंगी।

बता दें, टीमों के पास कुल 87 खिलाड़यों के लिए जगह खाली हैं। नीलामी के दौरान 405 पंजीकृत खिलाड़ियों से टीमें अपनी खाली जगहो को भरेगी। ऑक्शन की यह पूरी प्रक्रिया भारतीय समयानुसार लगभग 2:30 बजे दोपहर से शुरू होगी। वहीं नीलामी की पूरी प्रक्रिया लगभग 7 घंटे चक चलेगी जिसमें एक घंटे का ब्रेक भी दिया जाएगा। बताते चले कि आईपीएल के आगामी सीजन के लिए इस बार मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है चूँकि पिछले आईपीएल से पहले मेगा ऑक्शन हुआ था। जिसमें 2 नई टीमों लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस को भी ऐड किया गया था। इस कारण सभी टीमों को बराबर मौके देने के लिए 2 दिन का मेगा ऑक्शन हुआ। इस बार एक दिन का मिनी ऑक्शन होगा। मेगा ऑक्शन से पहले टीमें 3-3 खिलाड़ी ही रिटेन कर सकी थीं। तब 10 टीमों को 220 प्लेयर्स की जरूरत थी। लेकिन, इस बार ऑक्शन से पहले टीमों ने कई प्लेयर्स को रिटेन कर अपने साथ रख लिया है।

मिनी ऑक्शन में फ्रेंचाइजीयों को पूरे बजट का 75 फीसदी खर्च करने की इजाजत है। पिछली बार की तरह आईपीएल 2023 की नीलामी में राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड का विकल्प नहीं होगा। हर फ्रेंचाइजी अपने टीम में कम से कम 18 खिलाड़ी और अधिकतम 25 खिलाड़ी को शामिल कर सकती है। इनमें ज्यादा से ज्यादा 8 विदेशी प्लेयर्स हो सकते हैं। बता दें, बीते मेगा ऑक्शन में टीमों के पास 90 करोड़ रुपए का पर्स था लेकिन इस बार मिनी ऑक्शन में रिलीज किए गए प्लेयर्स की कीमत और मेगा ऑक्शन का बचा हुआ अमाउंट ही टीमों का पर्स होगा। इसके अलावा नए नियम के अनुसार इस बार 5 करोड़ अतरिक्त रूपए टीमों के पर्स में जुड़ जाएंगे।

405 प्लेयर्स को 43 अलग-अलग सेट में बांटा गया है। एक सेट में 5 से 8 प्लेयर्स रखे गए हैं। शीर्ष सेट में केन विलियमसन, रिली रोसो जैसे विदेशी खिलाड़ी शामिल है वहीं इस सेट में भारतीय खिलाड़ी के रूप में मयंक अग्रवाल और अंजिक्य रहाणे जैसे नाम शामिल है।

2023 आईपीएल नीलामी के लिए शीर्ष 5 सेट में खिलाड़ी

  • सेट 1 (बल्लेबाज): मयंक अग्रवाल (1 करोड़ रुपये), हैरी ब्रूक (1.5 करोड़ रुपये), अजिंक्य रहाणे (50 लाख रुपये), जो रूट (1 करोड़ रुपये), रिली रोसो (2 करोड़ रुपये), केन विलियमसन (रुपये) 2 करोड़)
  • सेट 2 (ऑलराउंडर): सैम कुर्रन (2 करोड़ रुपये), कैमरन ग्रीन (2 करोड़ रुपये), शाकिब अल हसन (1.5 करोड़ रुपये), जेसन होल्डर (2 करोड़ रुपये), सिकंदर रजा (50 लाख रुपये), ओडियन स्मिथ (50 लाख रुपये), बेन स्टोक्स (2 करोड़ रुपये)
  • सेट 3 (विकेटकीपर): टॉम बैंटन (2 करोड़ रुपये), लिटन दास (50 लाख रुपये), हेनरिक क्लासेन (1 करोड़ रुपये), कुसल मेंडिस (50 लाख रुपये), निकोलस पूरन (2 करोड़ रुपये), फिल साल्ट (रु। 2 करोड़)
  • सेट 4 (तेज गेंदबाज): क्रिस जॉर्डन (2 करोड़ रुपये), एडम मिलने (2 करोड़ रुपये), झे रिचर्डसन (1.5 करोड़ रुपये), ईशांत शर्मा (50 लाख रुपये), रीस टॉपले (75 लाख रुपये), जयदेव उनादकट ( 50 लाख रुपये)
  • सेट 5 (स्पिनर): अकील हुसैन (1 करोड़ रुपये), मयंक मारकंडे (50 लाख रुपये), मुजीब रहमान (1 करोड़ रुपये), आदिल राशिद (2 करोड़ रुपये), तबरेज़ शम्सी (1 करोड़ रुपये), एडम ज़म्पा (रुपये) 1.5 करोड़)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 मिनी ऑक्शन – किस टीम के पर्स में कितने पैसे बचे हैं

  • गुजरात टाइटन्स- 19.25 करोड़
  • राजस्थान रॉयल्स- 13.2 करोड़
  • लखनऊ सुपर जायंट्स- 23.35 करोड़
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 8.75 करोड़
  • दिल्ली कैपिटल्स- 19.45 करोड़
  • पंजाब किंग्स- 32.2 करोड़
  • कोलकाता नाइट राइडर्स- 7.05 करोड़
  • सनराइजर्स हैदराबाद- 42.25 करोड़
  • चेन्नई सुपर किंग्स- 20.45 करोड़
  • मुंबई इंडियंस- 20.55 करोड़

आईपीएल 2023 की नीलामी का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर किया जाएगा। इसके अलावा मिनी ऑक्शन को जियो सिनेमा ऐप पर स्ट्रीम किया जाएगा।

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।