IPL 2023 के 44वें मुकाबले में इशांत शर्मा का जलवा देखने को मिला।
इशांत ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ दिल्ली को मिली 5 रनों की करीबी जीत में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया।
131 रनों का बचाव करने उतरी दिल्ली की ओर से इशांत ने 4 ओवरों में 23 रन देते हुए 2 विकेट झटके।
इशांत ने अपने स्पेल के दौरान एक ऐसी गेंद फेंकी जिसे क्रिकेट एक्सपर्ट इस सीजन की बेस्ट डिलेवरी बता रहे हैं।
गुजरात की पारी के पांचवें ओवर की आखिरी गेंद इशांत ने नकल गेंद डाली जिसपर विजय शंकर क्लीन बोल्ड हो गए।
इशांत की नकल गेंद का पूर्व दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज डेल स्टेन ने जमकर तारीफ की है।
इस मुकबले में इशांत ने हार्दिक पंड्या और राहुल तेवतिया जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों के सामने आखरी ओवर में 12 रन डिफेंड कर लिया।
बता दें, आईपीएल 2022 में इशांत को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था लेकिन इस सीजन वह दिल्ली के साथ अपने बेस प्राइस में जुड़े।
इशांत ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2021 में न्यूजीलैंड के भारत दौरे के दौरान टेस्ट फॉर्मेट में खेला था।