आपने बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर का वो वायरल वीडियो देखा होगा है जिसमें वो कहते हैं, “तूने बोला क्या बात है?”। उस वीडियो को लेकर अर्जुन सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहे। लगता है भारतीय T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी उनके फैन हो गए हैं। एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले, जब एक पत्रकार ने टीम इंडिया को टूर्नामेंट का ‘फेवरेट’ बताया, तो सूर्या ने भी अपने अंदर के अर्जुन कपूर को बाहर निकाला और मज़ाकिया अंदाज़ में कह दिया, “किसने बोला? मैंने तो नहीं सुना!” उनके इस जवाब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का माहौल ही बदल दिया।
‘फेवरेट’ का टैग नहीं, तैयारी पर है ज़ोर
सूर्या का मानना है कि ‘फेवरेट’ जैसे टैग्स से ज़्यादा ज़रूरी है मैदान पर अच्छी तैयारी के साथ उतरना। भारतीय टीम जून के बाद पहली बार कोई T20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने जा रही है, लेकिन कप्तान ने साफ कर दिया है कि टीम पूरी तरह से तैयार है और UAE के खिलाफ अपने पहले मैच के लिए बेहद उत्साहित है। उन्होंने बताया कि टीम कुछ दिन पहले ही यहाँ पहुँच गई थी और खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताया है, जिससे माहौल काफी पॉजिटिव है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025: पाकिस्तान के खिलाफ एग्रेशन पर काबू रखने के बारे में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा? देखे वीडियो
वर्ल्ड कप की तैयारी और प्लेइंग-XI का सस्पेंस
यह एशिया कप सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है, बल्कि 2026 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों का एक अहम पड़ाव भी है। टीम मैनेजमेंट इस मौके का इस्तेमाल नए खिलाड़ियों को परखने और सही टीम कॉम्बिनेशन बनाने के लिए करना चाहता है। संजू सैमसन और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों के बीच प्लेइंग XI में जगह बनाने की होड़ लगी हुई है। जब पत्रकारों ने प्लेइंग XI के बारे में जानना चाहा, तो सूर्या ने फिर मज़ाक करते हुए कहा, “फिक्र मत करो… मैं आपको मैसेज कर दूँगा,” जिससे सभी की उत्सुकता और बढ़ गई।
देखें वीडियो:
Question to Suryakumar Yadav & Salman Ali Agha:
Considering the recent situation between the two countries, do you think that there is a need to give specific instructions to the players to keep their tempers in control?
Answers👇#AsiaCup2025 pic.twitter.com/VqQ8voZWla
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) September 9, 2025
भारत-पाकिस्तान महामुकाबला और दबाव का खेल
14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच का सबको बेसब्री से इंतज़ार है। इस महामुकाबले के दबाव पर सूर्या ने संयम रखने की बात कही। वहीं, पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आग़ा का भी मानना है कि T20 में कोई भी टीम फेवरेट नहीं होती, क्योंकि कुछ ओवरों में ही पूरा खेल पलट सकता है। सूर्यकुमार यादव का यह शांत और आत्मविश्वास से भरा रवैया दिखाता है कि वह कप्तानी के दबाव को बखूबी संभाल रहे हैं। उनकी यही सोच टीम को बड़े मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेगी।