युजवेंद्र चहल बने IPL के नंबर 1 गेंदबाज, दिग्गजों को पछाड़ने पर पत्नी ने लुटाया प्यार

फोटो: सोशल मीडिया

32 वर्षीय चहल ने IPL में इतिहास रच दिया है।

फ़िलहाल चहल ड्रवेन ब्रावो के साथ संयुक्त रूप से IPL के लीडिंग विकेट टेकर बन गए हैं। 

IPL 2023 के 52वें मुकाबले में चहल ने 4 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट झटके और यह बड़ा उपलब्धि अपने नाम कर लिया।

चहल ने अब तक IPL में 143 मैचों में 183 विकेट लिए हैं। ब्रावो के नाम भी इस लीग 183 विकेट ही हैं। 

बता दें, चहल का इकॉनमी ब्रावो से बेहतर है और इस लेग स्पिनर ने ब्रावो से कम मैच खेलकर यह कारनामा किया है।

183 विकेट झटकने वाले ब्रावो IPL से सन्यास ले चुके हैं वहीं चहल का तूफान जारी है। ऐसे में यह लेग स्पिनर विकटों के मामले में और ऊपर जाएगा।

IPL में सर्वाधिक विकेट लेने में दिग्गज स्पिनर पीयूष चावला,अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन को चहल ने काफी पीछे छोड़ दिया है।

चहल की पत्नी धनश्री ने इंस्टग्राम स्टोरी पर उन्हें बधाई देते हुए लीजेंड कहा है।

चहल इस वक्त IPL में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं, इससे पहले वह MI और RCB के लिए भी खेल चुके हैं।