IPL 2023 में शुक्रवार (12 मार्च) को गुजरात टाइटंस का मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इससे पहले गुजरात के कई खिलाड़ियों ने प्रशंशको के साथ गली क्रिकेट खेली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, वानखेड़े में होने वाले IPL 2023 के 57वें मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी राशिद खान, नूर अहमद और ओडियन स्मिथ अचानक गांधीनगर में अपने फैंस के बीच पहुंच गए और वहाँ तीनो खिलाड़ियों ने अपने प्रसंसको का खूब मनोंरजन किया। वीडियो में सबसे पहले राशिद खान गली क्रिकेट खेल रहे कुछ लड़कों के पास जाकर कहते हैं मुझे भी क्रिकेट खेलना है। जिसके बाद वह बैटिंग और बॉलिंग करते हैं। उनके अलावा ओडियन स्मिथ और नूर अहमद भी गली क्रिकेट में हाथ आजमाते हैं।
गुजरात टाइटंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से यह मजेदार वीडियो शेयर किया है। फैंस इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं।
वीडियो यहाँ देखें:
𝐆𝐮𝐥𝐥𝐲 𝐜𝐫𝐢𝐜𝐤𝐞𝐭 𝐟𝐭. 𝐆𝐮𝐣𝐚𝐫𝐚𝐭 𝐓𝐢𝐭𝐚𝐧𝐬! 🏏🔥
Here's Rashid Khan, Noor Ahmad and Odean Smith surprising some cricket lovers on the streets of Gandhinagar! 💙
Thank you Naeem Amin for capturing this lovely moment and making it memorable for our #TitansFAM! 🥹… pic.twitter.com/D9DKIk7UDH
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 11, 2023
बता दें, गुजरात टाइटंस का इस सीजन कमाल का प्रदर्शन रहा है। टीम ने अपने 11 मैच में से 8 मैच जीते हैं और वो पाइंट्स टेबल पर अभी सबसे ऊपर हैं।वहीं अफगानी गेंदबाज राशिद और नूर ने टूर्नामेंट में अब तक कमाल की गेंदबाजी की है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अभी तक राशिद ने कुल 11 मुकाबलें खेले हैं जिसमें 19 विकेट उनके नाम हैं जबकि नूर की बात की जाए तो उन्होंने 7 मैचों में 11 विकेट हासिल किए हैं। हालंकि ओडियन को अभी तक IPL 2023 में गुजरात टाइटंस की ओर से एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।