भारत इस वर्ष होने वाले एकदिवसीय विश्व कप 2023 की मेजबानी करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। खबरें यह भी आ रही है कि इस विश्व कप के लीग मैच में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीम 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने सामने होगी। हालाँकि अब तक ICC की ओर से इसकी आधिकारिक पुस्टि नहीं की गई है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन नजम सेठी ने भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले की अहमदाबाद वेन्यू पर जमकर तंज कसा है।
दरअसल, समाचार एजेंसी इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए सेठी ने अहमदाबाद वेन्यू का मजाक उड़ाया है। उनका मानना है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुचर्चित मुकाबले को चेन्नई या कोलकाता में कराया जाता तो पाकिस्तान की टीम भारत आ भी सकती थी, लेकिन अहमदाबाद की वेन्यू से वह बिलकुल हैरान हैं।
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान सेठी ने कहा – “जब मैंने यह सुना कि भारत और पाकिस्तान का मैच अहमदाबाद में होना है, तो मैं मुस्कुराया और खुद से कहा- “यह सुनिश्चित करने का एक तरीका है कि हम भारत न आएं। मेरा मतलब है कि अगर आपने चेन्नई या कोलकाता कहा होता, तो यह समझ में आता लेकिन अहमदाबाद को लेकर मुझे भी हंसी आई है।”
सेठी ने अपने एक पिछले बयान में कहा था “पाकिस्तान विश्व कप में भारत दौरे पर नहीं जाएगा। हम चाहते हैं कि हमारे वर्ल्ड कप मैच केवल न्यूट्रल ग्राउंड पर ही खेले जाएं। पीसीबी चीफ के मुताबिक, सुरक्षा का कोई मुद्दा नहीं है। हम भारत के खिलाफ कुछ मैच खेल सकते हैं। हम दूसरी टीमों के विरुद्ध न्यूट्रल ग्राउंड पर मैच खेल सकते हैं। हम समझौता करने के लिए तैयार हैं।”
बता दें, विश्व कप इतिहास का यह 13वां संस्करण है। इससे पहले भारत तीन बार वर्ल्ड कप की मेजबानी कर चुका है। 1987, 1996 और 2011 इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था। हालाँकि वर्ल्ड कप के ये तीनों संस्करण भारत ने अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ मिलकर आयोजित किए थे। ऐसे में यह पहली बार है जब भारत इस भव्य टूर्नामेंट की पूरी मेजबानी करेगा।