• आईपीएल 2023 के बीच में चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज के घर हुआ खुशियों का आगमन।

  • चेन्नई की टीम IPL 2023 के अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज है।

IPL 2023: CSK का यह प्रमुख बल्लेबाज दुबारा बना पिता; सामने आई तस्वीर
CSK का यह प्रमुख बल्लेबाज दुबारा बना पिता (फोटो: इंस्टाग्राम)

IPL 2023 में एक ओर जहां चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) अपने प्लेऑफ में खेलने की उम्मीद में बैठी है। वहीं, दूसरी तरफ टीम के स्टार बल्लेबाज अबांती रायडू के घर खुशियों का आगमन हुआ है। मंगलवार (16 अप्रैल) का दिन रायडू के लिए काफी खास बन गया।

दरअसल, दाएं हाथ के बल्लेबाज अम्बाती रायडू की पत्नी चेन्नूपल्ली विद्या ने मंगलवार को अपनी दूसरी बेटी को जन्म दिया, जिसकी जानकारी रायडू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फैंस को दी। उन्होनें लिखा – बेटियां वाकई सच्ची वरदान होती है।” फैंस रायडू के नवजात बच्ची के बेहद प्यारी तस्वीर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Ambati Rayudu (@a.t.rayudu)

बता दें, रायडू साल 2020 में पहली बार पिता बने थे। वहीं, अब इस खास मौके पर सीएसके ने रायडू को बधाई देने के लिए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की जिसमें रायडू की बड़ी बेटी विविया अपनी छोटी बहन के साथ दिख रही हैं। इस खूबसूरत तस्वीर को साझा करते हुए फ्रेंचाइजी ने कैप्शन में लिखा,- ‘दो गुना हुई सुपर डैड की खुशी। रायडू और उनके परिवार को बधाई।’

आईपीएल 2023 में रायडू का प्रदर्शन देखा जाए तो अब तक वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके हैं। 37 वर्षीय रायडू का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है और उन्होंने अब तक खेले गए 12 मैचों में 15.25 की औसत से सिर्फ 122 रन बनाये हैं, जिसमें 27* रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है।

गौरतलब है कि सीएसके को अब तक अपने 13 मैचों में से 7 में जीत मिली है और वह 15 अंको के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। चेन्नई को अभी अपना आखरी लीग मैच खेलना बाकि है। 20 मई को एमएस धोनी की नेतृत्व वाली यह टीम दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी जिसे जीतकर वह प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी।

टैग:

श्रेणी:: चेन्नई सुपर किंग्स

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।