WTC 2023 फाइनल के लिए रवि शास्त्री ने चुनी भारतीय प्लेइंग 11

फोटो: सोशल मीडिया

शास्त्री द्वारा चुनी गई WTC के फाइनल मैच के लिए टीम में सबसे पहला नाम कप्तान रोहित शर्मा का है।

शुभमन गिल को शास्त्री ने रोहित के सलामी जोड़ीदार के रूप में टीम में रखा है।

टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा को शास्त्री ने 3 नंबर पर शामिल किया है। 

चार नंबर पर शास्त्री की टीम में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली हैं।

पाँचवे नंबर पर शास्त्री ने अनुभवी अजिंक्य रहाणे को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।

शास्त्री की टीम के छठे खिलाड़ी रविंद्र जडेजा हैं। 

सातवें नंबर पर शास्त्री ने केएस भरत को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया है। 

शास्त्री ने हाल ही में IPL में बल्ले से प्रभवित करने वाले गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को अपनी टीम का आठवां सदस्य बनाया है।

शास्त्री की भारतीय प्लेइंग 11 में जड्डू के बाद एकमात्र नियमित स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं। 

मोहम्मद शमी के हाथों शास्त्री ने तेज गेंदबाजी का नेतृत्व सौंपा है। 

शमी के अलावा बतौर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी शास्त्री की टीम का हिस्सा हैं। 

शास्त्री ने WTC 2023 फाइनल के लिए अपने द्वारा चुनी गयी संभावित प्लेइंग 11 में उमेश यादव को 12वां सदस्य बनाया है। 

फोटो: सोशल मीडिया