शादी के लिए WTC फाइनल की टीम से बाहर हुआ CSK का यह बल्लेबाज, यशस्वी जायसवाल की हुई एंट्री
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए चुनी गई टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव हुआ है (फोटो: ट्विटर)

शादी के लिए WTC फाइनल से हुआ बाहर CSK का बल्लेबाज, इस युवा बैटर की हुई एंट्री

7 से 11 जून के बीच लंदन के ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुचर्चित वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा।

विराट कोहली समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ी WTC फाइनल के लिए लंदन पहुँच चुके हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए चुनी गई टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव हुआ है।

IPL में राजस्थान रॉयल्स की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल को तीसरे ओपनर के तौर पर टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया है।

बता दें, जायसवाल की टीम राजस्थान रॉयल्स इस सीजन IPL के प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी लेकिन, उन्होंने 14 मैचों में 625 रन बनाकर सबका ध्यान खींचा।

जायसवाल को WTC फाइनल में ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया है।

बीसीसीआई के अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि ऋतुराज शादी के चलते लंदन नहीं जा सकते, ऐसे में जायसवाल भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।

गायकवाड़ ने BCCI से आग्रह किया था कि शादी के चलते वो 5 जून तक टीम जॉइन करेंगे लेकिन, भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इसमें दिलचस्पी ना दिखाते हुए सेलेक्टर्स से रिप्लेसमेंट की मांग कर दी।

टैग:

श्रेणी:: वीडियो

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।