पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह सड़क पर नमाज पढ़ते नजर आ रहे हैं। बता दें, कि ये कोई पहली दफा नहीं है जब रिजवान को खुले में नमाज अदा करते हुए देखा गया हो, इससे पहले भी उन्हें मैदान पर भी ऐसा करते देखा गया है।
हालिया वीडियो में रिजवान अमेरिका में सड़क किनारे नमाज पढ़ रहे हैं। दरअसल, रिजवान इन दिनों क्रिकेट से ब्रेक लेकर हार्वर्ड युनििवर्सिटी के एक एजुकेशन प्रोग्राम में भाग ले रहे हैं। इसी दौरान उनका नवाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि रिजवान अपनी कार के सामने खाली सड़क पर नवाज अदा कर रहे हैं।
रिजवान धार्मिक चीजों को लेकर काफी सक्रिय रहते हैं और वह कहीं भी नमाज पढ़ने से कतराते नहीं है। रिजवान के इस धार्मिक भावना को देख कई लोग सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं कई लोगों को रिजवान का खुले में नमाज पढ़ना रास नहीं आया और वह इसके लिए पाकिस्तानी बल्लेबाज को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
वीडियो यहाँ देखें:
Mohammad Rizwan stopped his car and offered namaz on the street in US 🇺🇲
Ma Shaa Allah ❤️ pic.twitter.com/2FDpXjEcQv
— Farid Khan (@_FaridKhan) June 6, 2023
31 वर्षीय रिजवान ने पाकिस्तान के लिए अब तक 27 टेस्ट, 57 वनडे और 85 टी20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 38 के औसत से 1373 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2 शतक और 7 अर्धशतक देखने को मिले हैं। वहीं वनडे में रिजवान ने 34 के औसत से अब तक कुल 1408 रन बनाए हैं। एकदिवसीय मैचों में रिजवान के 2 शतक और 9 अर्धशतक हैं। जबकि टी20 में उन्होंने 49.1 के औसत से 2797 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं।