• वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अंपायर समेत दोनों टीमों के खिलाड़ियों के काली पट्टी बांधने को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।

  • WTC 2023 के फाइनल में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

WTC Final 2023: इस वजह काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी
काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी (फोटो: ट्विटर)

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बुधवार (7 जून) यानी आज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final) का फाइनल मैच शुरू हो गया है। इस बहुचर्चित मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। वहीं इस मुकाबले के लिए जब दोनों टीम के खिलाड़ी मैदान पर उतरे तो उनके हाथ पर काली पट्टी बंधी दिखी।

दरअसल, हाल ही में भारत के ओडिशा में हुए भीषण रेल हादसे में 275 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। ऐसे में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल शुरू होने से दोनों टीमों ने पहले बांह पर काली पट्टी बांधा और फिर एक मिनट का मौन रख दुर्घटना में मरे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान ICC पैनल के अंपायर भी काली पट्टी बांधे नजर आए। बता दें, ओडिशा के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास यह हादसा हुआ था जिसमें तीन ट्रेनों की टक्कर हो गई थी। इसमें दो पैसेंजर ट्रेन जबकि एक मालगाड़ी थी।

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से दोनों टीमों द्वारा किये गए शोक व्यक्त को लेकर जारी एक बयान में कहा, ‘टीम मौतों पर शोक व्यक्त करती है और उन सभी लोगों के परिवारों और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है, जिन्होंने दुखद रूप से अपनी जान गंवाई।’

वहीं मैच की बात करे तो टीम इंडिया इस मुकाबले में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया है जिसके कारण दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली है। मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर तेज गेंदबाज की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भारतीय प्लेइंग 11 के इकलौते स्पिनर हैं।

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।