• चोटिल उंगली के साथ भारत के लिए शानदार पारी खेलने के बाद अजिंक्य रहाणे की पत्नी ने उनके लिए एक दिल को छू लेने वाला संदेश लिखा है।

  • WTC फाइनल की पहली पारी में रहाणे ने भारत के लिए 89 रन बनाए।

WTC Final 2023: अजिंक्य रहाणे की पारी पर पत्नी राधिका ने दिया पहला रिएक्शन, चोटिल उंगली का भी किया जिक्र
अजिंक्य रहाणे की पारी पर पत्नी राधिका ने दिया पहला रिएक्शन (फोटो: इंस्टाग्राम)

इंग्लैंड के ओवल में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले में भारत की पहली पारी के दौरान अनुभवी अजिंक्य रहाणे ने शानदार पारी खेली। लगभग 18 महीने बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहाणे ने इस मुकाबले में महत्वपूर्ण 89 रन बनाए। इस दौरान पैट कमिंस की एक गेंद रहाणे के अंगूठे में भी लगी और वह दर्द से कराह उठे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और विकट परिस्थिति में अच्छी पारी खेल टीम इंडिया को फॉलोओन खेलने से बचाया। रहाणे की इस उम्दा पारी के बाद हर कोई उन्हें सराह रहा है। इसी बीच उनकी पत्नी राधिका धोपावकर का भी एक खास रिएक्शन सामने आया है।

दरअसल, रहाणे की जबरदस्त पारी को लेकर उनकी पत्नी राधिका ने सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें पोस्ट की है और मुश्किल परिस्थितियों में खेली गई रहाणे की खास पारी की जमकर सराहना की है। राधिका ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से रहाणे की चोटिल अंगूठे के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा – “अपनी सूजी हुई उंगली के बावजूद आपने स्कैन के लिए इनकार कर दिया और अविश्वसनीय निस्वार्थता और दृढ़ संकल्प से बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित किया। आपने सभी को बहुत प्रेरित किया और क्रीज पर अपनी जगह बनाई। मुझे आपकी अटूट टीम भावना पर हमेशा गर्व है। आपको बहुत-बहुत प्यार।”

वहीं अगर WTC फाइनल के चौथे दिन के लंच तक के खेल पर नजर डालें तो अब तक इस पर ऑस्ट्रेलिया की मजबूत पकड़ है। बता दें, पहली पारी के आधार पर 173 रनों से आगे चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 201 रन जोड़ लिए हैं। इस दौरान कंगारुओं ने 6 विकेट खोए। इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक एलेक्स कैरी सर्वाधिक 41 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं भारत की ओर से इस इनिंग में रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके।

टैग:

श्रेणी:: अजिंक्य रहाणे

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।