• BCCI ने भारत के वेस्टइंडीज दौरे के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।

  • टीम इंडिया कैरिबियन दौरे पर सर्वप्रथम टेस्ट मैच खेलेगी।

30 दिन में भारत-वेस्टइंडीज के बीच होंगे दस मैच, BCCI ने साझा किया पूरा कार्यक्रम
BCCI ने भारत के वेस्टइंडीज दौरे के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है (फोटो: ट्विटर)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। एक महीने के ब्रेक के बाद टीम इंडिया कैरिबियन दौरे पर 2 टेस्ट, 3 एकदिवसीय और 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी, जिसकी शुरुआत टेस्ट श्रृंखला के साथ होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आधिकारिक तौर पर भारत के वेस्टइंडीज दौरे के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।

वेस्टइंडीज और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जायेगा। वहीं दूसरा और आखरी टेस्ट त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में 20 जुलाई से आयोजित होगा। टेस्ट मैचों की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की ODI सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी, जिसका पहला और दूसरा मैच बारबाडोस में खेला जाएगा। जबकि आखरी एकदिवसीय मैच के लिए त्रिनिदाद को वेन्यू बनाया गया है।

बता दें, इस दौरे पर टीम इंडिया सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलेगी, जिसका आगाज 3 अगस्त से होगा पहला मैच त्रिनिदाद में होना है। वहीं 6 और 8 अगस्त को दूसरा और तीसरा मुकाबला गयाना के नेशनल स्टेडियम में खेले जायेंगे। जबकि आखरी दो मुकाबलों के लिए भारतीय टीम फ्लोरिडा रवाना होगी, जहाँ 12 और 13 अगस्त को वेस्टइंडीज से टीम का भिड़ंत होनी है। बताते चले कि वनडे व टी20 मुकाबलों का आयोजन भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से होगा।

इससे पहले भारत ने आखिरी बार साल 2019 में ऑल-फॉर्मेट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा किया था, और इस दौरान टीम इंडिया को सभी सीरीज में जीत मिली थी। वहीं, पिछले साल दोनों टीमों ने सिर्फ सीमित ओवरों की सीरीज खेली थी, जिसे भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कैरिबियन टीम इस बार टीम इंडिया को कितनी टक्कर देती है।

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।