तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) के 8वें मैच में डिंडीगुल ड्रैगन्स ने मदुरै पैंथर्स को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मदुरै की टीम ने निर्धारित 19.3 ओवर में 123 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में डिंडीगुल ने 14.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। एक तरफा हुए इस मुकाबले में मदुरै के स्टार स्पिनर मुर्गन अश्विन ने एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा। मुर्गन ने भागते हुए हवा में उछलकर मुश्किल कैच लपक लिया। उनके कैच की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल डिंडीगुल के लिए नंबर तीन पर बैटिंग करने आए एस अरुण ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर जोरदार शॉट खेलना चाहा लेकिन, गेंद उनके बल्ले पर आई नहीं और कवर्स की तरफ हवा में ऊंची चली गई। यह देख मुर्गन ने जबरदस्त डाइव लगाई और मुश्किल कैच को लपक लिया। ऐसे में बल्लेबाज को महज 3 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा। वहीं 36 वर्षीय मुर्गन की फुर्ती देख फैंस काफी हैरान हैं और सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है। बता दें, मुर्गन ने इस मुकाबले में फील्डिंग के आलावा किफायती गेंदबाजी भी की। उन्होंने अपने 2.1 ओवर में मात्र 11 रन दिए। हालाँकि उनकी टीम को करारी हार झेलनी पड़ी।
वीडियो यहाँ देखें:
One of the finest catches ever!
Flying Murugan Ashwin. pic.twitter.com/HiaSxRLfQ8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 19, 2023
बता दें कि तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अब तक 8 मैच खेले जा चुके हैं। इस सीजन का पहला मैच लाइका कोवई किंग्स ने अपने नाम किया था। वहीं अगर पॉइंट्स टेबल को देखा जाए तो डिंडीगुल टॉप पर है। उसने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है। सबसे पहले टीम ने ट्रिची को 6 विकेट से हराया था। इसके बाद मदुरै को 7 विकेट से मात दी। इसके आलावा चेपक व नेल्ली रॉयल किंग्स ने भी 2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है लेकिन नेट रन रेट डिंडीगुल का ज्यादा बेहतर है। इसी वजह से वह शीर्ष पर है।