आइसीसी वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में होना है। फैंस को इसके शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने भारत की मेजबानी में विश्व कप खेलने को लेकर विवादित बयान दिया है।
मियांदाद का कहना है कि आगामी वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम यदि भारत का दौरा नहीं करती है तो, इससे उसका कोई नुकसान नहीं होने वाला है। मियांदाद नहीं चाहते कि पाकिस्तान की टीम विश्व कप में खेलने के लिए भारत जाए। उनका कहना है कि अब भारत की बारी है पाकिस्तान आने की।इस पूर्व धाकड़ खिलाड़ी का कहना है कि उनकी टीम को तबतक भारत का दौरा नहीं करना चाहिए जबतक बीसीसीआई अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए सहमत नहीं होता।
मियांदाद का मानना है कि अब भारत की बारी है कि वह पाकिस्तान का दौरा करे। मियांदाद ने लोकल मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कहा, “पाकिस्तान 2012 और यहां तक कि 2016 में भारत गया और अब भारतीयों की बारी है कि वे यहां आए. अगर मुझे फैसला करना होता तो मैं कभी भी कोई मैच खेलने भारत नहीं जाता, यहां तक कि विश्व कप भी नहीं. हम हमेशा उनके (भारत के) साथ खेलने के लिए तैयार रहते हैं लेकिन वे कभी इसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं देते।”
मियांदाद ने आगे कहा – “पाकिस्तान का क्रिकेट बड़ा है… हम अब भी स्तरीय खिलाड़ी तैयार कर रहे हैं. इसलिए मुझे नहीं लगता कि अगर हम भारत नहीं जाते हैं तो इससे हमें कोई फर्क पड़ता है। मैं हमेशा से कहता आया हूं कि कोई भी अपना पड़ोसी नहीं चुन सकता इसलिए यह बेहतर है कि एक-दूसरे के साथ सहयोग करके रहें। मैं हमेशा से कहता आया हूं कि क्रिकेट ऐसा खेल है जो लोगों को करीब लाता है और देशों के बीच गलतफहमी और शिकायतों को दूर कर सकता है।”
बता दें, भारत ने राजनीतिक तनाव के कारण साल 2008 के बाद पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। आखरी बार बार भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान गया था। वहीं अब साल 2023 में एशिया कप की मेजबानी एक बार फिर पाकिस्तान के पास है लेकिन ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत भारत अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा।