क्रिकेट मैच में गेंदबाज विकेट लेने के बाद विभिन्न अंदाज में जश्न मनाते हैं। सेलिब्रेट करने के कई तरीकों को फैंस बेहद पसंद करते हैं। वहीं, जश्न की कई ऐसी तस्वीरें भी देखने को मिलती हैं, जिसकी इजाजत क्रिकेट जैसा जेंटलमैन गेम कभी नहीं देता। हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर के 10वें मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी गेंदबाज अली खान ने अजीबोगरीब ढंग से विकेट का जश्न मनाया।
दरअसल, नीदरलैंड्स और अमेरिका के बीच खेले गए इस मैच में अमेरिकी गेंदबाज अली ने नीदरलैंड्स की ओर से खेलने वाले भारतीय मूल के बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह को आउट करने के बाद अपने ट्राउजर की जेब से टेप निकाला और अपने मुंह पर चिपका लिया। ये पूरा वाकया नीदरलैंड की पारी के तीसरे ओवर के दौरान देखने को मिला।
अली खान के सेलिब्रेशन वीडियो को आईसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। अली का यह अंदाज फैंस को बिलकुल भी रास नहीं आ रहा है और लोग उनकी इस हरकत पर काफी भला बुरा कह रहे हैं।
वीडियो यहाँ देखें:
बता दें कि अली ने बैन झेलने के बाद इस मुकाबले के जरिए मैदान पर वापसी की थी। दरअसल, अपने आखिरी मैच में वह एक बल्लेबाज से भिड़ गए थे। जिसके कारण उन्हें दो मैचों का प्रतिबंध का सामना करना पड़ा। ऐसे में एक बार फिर अली का जश्न मनाने कला अंदाज सवालों के घेर में है।
वहीं मैच की बात करे तो विश्व कप के इस क्वालीफायर मैच में नीदरलैंड ने अमेरिका को 5 विकेट से हरा दिया। मैच में अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 211 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में नीदरलैंड की टीम ने कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के 67 और तेजा निदामनु के 58 रनों की पारी की मदद से 43.2 ओवर में ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।