• भारतीय टेस्ट टीम में चयन होने पर मुकेश कुमार ने सौरव गांगुली का जिक्र करते हुए बड़ी बात कही है।

  • मुकेश को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट और वनडे दोनों टीमों में शामिल किया गया है।

भारतीय टेस्ट टीम में जगह पाकर मुकेश कुमार हुए भावुक; कहा- सौरव गांगुली का सुझाव आया काम
भारतीय टेस्ट टीम में जगह पाकर मुकेश कुमार हुए भावुक (फोटो: ट्विटर)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने से टेस्ट, वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिसे लेकर टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। बता दें इस सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिसमें ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार सहित कई अन्य खिलाड़ीयों का नाम है।

वहीं टेस्ट और वनडे दोनों ही टीम में बिहार के मुकेश ने अपनी जगह बनाई है। पहली बार भारतीय टीम में जगह पाकर मुकेश काफी भावुक हैं। दरअसल, मुकेश ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान बताया कि उनका सपना पूरा हो रहा है और इसके लिए उन्होंने सौरव गांगुली समेत कई लोगों का आभार प्रकट किया।

इंटरव्यू में मुकेश ने कहा – “मेरा सपना अब मेरे सामने है। मैं हमेशा यहां पर होना चाहता था और भारत के लिए टेस्ट खेलना चाहता था। अब मैं टीम में आ गया हूं। मुझे पूरा यकीन है कि मुझे आगे बढ़ता देख डैड काफी खुश हो रहे होंगे। मम्पी-पापा का सपोर्ट हमेशा रहेगा और मेरे दोस्तों ने भी मेरे ऊपर काफी विश्वास जताया है। सौरव गांगुली सर, ज्वॉयदीप मुखर्जी सर और मेरे गुरु रानादेब सर ने हमेशा रेड बॉल क्रिकेट में मेरे ऊपर विश्वास जताया। बिना इनके सपोर्ट के मुझे नहीं लगता है कि मैं सरवाइव कर पाता। कहां से स्टार्ट किया था और कहां पहुंचा। मुझे काफी जबरदस्त लग रहा है।”

बताते चले कि मुकेश का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा है। साल 2019 में उनके पिता की मौत हो गई थी। हालांकि इसके बावजूद वो अपने सपने को पूरा करने के लिए लगातार कोशिश करते रहे। आईपीएल के दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। अब उनका चयन भारत की टेस्ट और वनडे दोनों टीमों में हो गया है। मुकेश कुमार मूलत: बिहार के रहने वाले हैं लेकिन अपने पिता के टैक्सी के बिजनेस में मदद करने के लिए वो 2012 में बिहार से बंगाल आ गए थे। बंगाल के तेज गेंदबाज राणादेब बोस ने जब उनके टैलेंट को देखा तो उन्हें अपने पास ले लिया और यहीं से उनकी किस्मत पलट गई।

टैग:

श्रेणी:: मुकेश कुमार

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।