भारतीय तेज गेंदबाज टी नटराजन और उनके कोच का यह सपना था कि अपने गाँव में युवा खिलाड़ियों के लिए एक क्रिकेट ग्राउंड बनाए। अब उस सपने को नटराजन ने हकीकत में बदल दिया है। दरअसल, बीते शुक्रवार (23 जून) को नटराजन ने सलेम जिले के अपने गांव चिन्नप्पमपट्टी में अपनी क्रिकेट एकेडमी के लिए नटराजन क्रिकेट ग्राउंड नाम से एक मैदान का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
बता दें कि बीते 10 जून को नटराजन ने इस बात की जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी कि 23 जून को वह अपने गाँव में क्रिकेट मैदान का उद्घाटन करेंगे जिसमें अनुभवी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
अब गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी साईं किशोर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शुक्रवार को हुए उद्घाटन समारोह की दो तस्वीरें पोस्ट की पहली तस्वीर में वो नटराजन के साथ दिखाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में नटराजन और कार्तिक मिलकर नए क्रिकेट ग्राउंड का रिबन काटते हुए दिख रहे हैं।
बता दें कि नटराजन द्वारा बनाए गए इस मैदान पर कुल चार पिच है। इसके अलावा यहाँ जिम, कैंटीन और 100 सीटों वाला स्टैंड भी बनाया गया है। नटराजन खुद यहाँ पर बच्चों को ट्रेनिंग देने के लिए मौजूद रहेंगे।
बताते चले कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नटराजन ने भारत के लिए एक टेस्ट, दो वनडे और चार टी20 मुकाबले खेले हैं वह लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। इस क्रम में उनके लिए चोट भी परेशानियों का सबब रहा है। आईपीएल में नटराजन सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं। मौजूदा समय में नटराजन तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में Ba11sy त्रिची की टीम के लिए खेल रहे हैं।