क्रिकेट के खेल में जहां गेंद और बल्ले की जंग फैंस के लिए रोमांच पैदा करती है। वहीं, कई बार ऐसे अजीबोगरीब वाकये भी हो जाते हैं, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। ऐसा ही कुछ महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2023 (MPL) के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में हुआ। बल्लेबाज सबके आंखों के सामने क्लीन बोल्ड हुआ लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट करार नहीं दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
महाराष्ट्र प्रीमियर लीग के क्वालीफायर 2 में बुधवार (28 जून) को कोल्हापुर टस्कर्स और पुनेरी बप्पा की टीम के बीच मैच खेला गया। इस मैच में बल्लेबाज को आउट नहीं देने का एक अजीबोगरीब वाकया हुआ। दरअसल, पुनेरी बप्पा की इनिंग के 7वें ओवर में मैदान पर यश क्षीरसागर बल्लेबाजी कर रहे थे, वहीं गेंदबाज़ी पर थे स्पिनर तरनजीत सिंह। यहां ओवर की दूसरी गेंद पर कोल्हापुर टस्कर्स के गेंदबाज़ ने पुनेरी बप्पा के बल्लेबाज़ को फंसाया। तरनजीत की यह गेंद पिच पर पड़ कर स्पिन हुई और बल्लेबाज़ को चकमा देते हुए लेग स्टंप के ऊपर लगी, जिससे बेल्स भी उड़ गई।
आमतौर पर क्लीन बोल्ड होने के बाद कोई भी बल्लेबाज पैवेलियन लौट जाता है, लेकिन मैदानी अंपायर ने खिलाड़ी के आउट होने पर अपनी उंगली खड़ी नहीं की। दूसरी तरफ बल्लेबाज़ का मानना था कि यह एक वाइड गेंद है और वह अंपायर से इसे वाइड करार देने की अपील भी कर रहा था। हालाँकि फील्डिंग टीम को यह पता था की बल्लेबाज आउट है और उसने रिव्यू का फैसला लिया। इसके बाद थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दिया।
वीडियो यहाँ देखें:
When clean bowled needed a 3rd umpire review 😯 #MPL #MPLonFanCode pic.twitter.com/1YJQpdz5KC
— FanCode (@FanCode) June 28, 2023
वहीं मैच की बात करे तो भारतीय खिलाड़ी केधाव जाधव की कप्तानी वाली कोल्हापुर टस्कर्स ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पुनेरी बप्पा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 134 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। इसके जवाब में कोल्हापुर टस्कर्स ने महज 17.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।