• टीम इंडिया के खिलाड़ी वेस्टइंडीज के समुद्र तट पर वॉलीबॉल खेलते नजर आए।

  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

WI vs IND: वेस्टइंडीज पहुंच वॉलीबॉल खेलते नजर आए भारतीय खिलाड़ी; देखें कौन पड़ा किस पर भारी
टीम इंडिया के खिलाड़ी वेस्टइंडीज के समुद्र तट पर वॉलीबॉल खेलते नजर आए (फोटो: इंस्टाग्राम)

भारतीय टीम का वेस्टइंडीज (WI vs IND) दौरा 12 जुलाई से डोमिनिका में खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले से शुरू होगा। इसके लिए टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाड़ी बारबाडोस पहुंच चुके हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी वॉलीबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों का मस्ती करते हुए वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया है। वीडियो में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ समेत अन्य कई सदस्य समुंद्र किनारे वॉलीबॉल खेल खुद को तरोताजा करते हुए दिखे। वहीं इस वीडियो में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन काफी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर उक्त वीडियो को खबर लिखे जाने तक 4 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके थे। इसके साथ-साथ सैकड़ों लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है। वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रयान लारा ने कमेंट में ‘वेलकम’ लिख टीम इंडिया का स्वागत किया है।

वहीं इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा – “ईशान किशन ने बारबाडोस में #TeamIndia के बीच वॉलीबॉल सत्र की शूटिंग के लिए कैमरा संभाला 🎥😎

ईशान – कैमरामैन – ने लेंस के पीछे क्या किया? 🤔”

वीडियो यहाँ देखें:

बता दें, वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम सबसे पहले 2 टेस्ट मैच खेलेगी। इसके बाद दोनों टीमों कड़े बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज व पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर आखिरी मुकाबला 13 अगस्त को फ्लोरिडा में खेलेगी। बताते चले कि टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम ने कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है जिसमें ईशान और यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल है। ऐसे में फैंस इन खिलाड़ियों को एक्शन में देखने कड़े लिए बेताब हैं।

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।