डेवोन कॉनवे ने चुनी CSK की ऑल-टाइम सर्वश्रेष्ठ इलेवन

कॉनवे ने अपनी सर्वकालीन  CSK की प्लेइंग 11 में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को नंबर वन पर रखा है। 

डु प्लेसिस के साथी सलामी बल्लेबाज के तौर पर कॉनवे ने युवा खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ को अपनी ऑल-टाइम इलेवन में शामिल किया है। 

तीसरे नंबर पर कॉनवे ने मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना को रखा है। 

कॉनवे ने मध्यक्रम में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए अंबाती रायडू का नाम बताया है। 

पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को कॉनवे ने अपनी ऑल-टाइम इलेवन में शामिल किया है।

इंग्लैंड के मोईन अली, कॉनवे की टीम के छठे सदस्य हैं। 

सातंवे नंबर पर रविंद्र जडेजा कॉनवे की पसंद हैं। 

CSK की ऑल-टाइम इलेवन के कप्तान के रूप में कॉनवे ने महेंद्र सिंह धोनी को रखा है। 

कॉनवे की ऑल-टाइम CSK इलेवन में नौवें नंबर पर एल्बी मोर्केल शामिल हैं। 

कॉनवे ने दसवें नंबर पर दीपक चाहर को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। 

कॉनवे द्वारा चुनी गई ऑल-टाइम CSK इलेवन के आखरी खिलाड़ी लक्ष्मीपति बालाजी हैं।