• इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर सारा टेलर ने अपनी लेडी पार्टनर के साथ दिया बेटे को जन्म।

  • सारा ने साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

महिला पार्टनर के साथ मां बनीं सारा टेलर; डियाना ने दिया बेटे को जन्म
सारा टेलर ने अपनी लेडी पार्टनर के साथ दिया बेटे को जन्म (फोटो: इंस्टाग्राम)

इंग्लैंड की पूर्व स्टार महिला विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर और उनकी समलैंगिक पार्टनर डियाना मां बन गई हैं। सारा की पार्टनर डियाना ने बेटे को जन्म दिया है, जिसकी जानकारी सारा ने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी के लिए यह बेहद खास पल है। ऐसे में उन्होंने अपनी पार्टनर और नन्हें मेहमान के साथ तस्वीरें साझा की है, जिस पर फैंस खूब प्यार लूटा रहे हैं।

दरअसल, सारा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से तीन तस्वीर पोस्ट की हैं। पहली तस्वीर में नवजात बच्चे को देखा जा सकता है, दूसरे में सारा की पार्टनर डियाना के गोद में नन्हें मेहमान दिख रहा है। वहीं आखरी फोटो में सारा बच्चे को अपने गोद में लिए हुए नजर आ रही है।

सारा ने तस्वीरों के साथ प्यारा कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा कि ‘इस छोटे बच्चे के साथ यह क्या सप्ताह रहा! दुनिया में आपका स्वागत है लॉरी। डियाना तुम भी मेरी दुनिया हो। मुझे तुम पर गर्व है।’

बता दें, कुछ महीने पहले जब सारा ने अपनी पार्टनर की प्रेग्नेंट होने की खबर दी थी तब उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। जिसके बाद सारा ने ट्रोल करने वाले को करारा जवाब दिया था और बताया था कि उनकी पार्टनर डियाना IVF मेथड का इस्तेमाल कर प्रेग्नेंट हुई हैं।

सारा की इस पोस्ट पर कई खिलाड़ी उन्हें बधाई दे रहे हैं। शुभकामनाएं देने वालों में स्टार भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्ज का नाम भी शामिल है। जेमिमा ने सारा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा – ‘बधाई हो मेरे पसंदीदा’

बताते चले कि इंग्लैंड कि दिग्गज क्रिकेटर रहीं सारा ने साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल 126 वनडे, 90 टी20 और 10 टेस्ट मैच खेली हैं। इस दौरान सारा ने वनडे में 4056 रन, टी20 में 2177 रन व टेस्ट में कुल 300 रन बनाए हैं।

टैग:

श्रेणी:: सारा टेलर

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।