भारतीय टीम के युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर अपनी प्रतिभा साबित कर दी है। डोमिनिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर यशस्वी 143 रन बनाकर नाबाद लौटे। इसी बीच यशस्वी ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में बेहतरीन शतक लगाने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शतकीय पारी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा से हुई बातचीत को लेकर खुलासा किया है।
दरअसल, जायसवाल ने रोहित का जिक्र करते हुए बताया है कि जब इस तरह के सीनियर खिलाड़ी किसी के साथ होते हैं तो फिर चीजें आसान हो जाती हैं। बता दें, वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में अब तक भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा है। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 150 रन ही बना सकी। भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी पूरी तरफ फ्लॉप रही। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाए। इस दौरान रोहित और यशस्वी ने शानदार शतक जड़ा।
वहीं मैच के बाद यशस्वी ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर कहा – “बल्लेबाजी करते हुए मैंने रोहित शर्मा से काफी बातचीत की। वो मुझे लगातार बताते रहे कि इस विकेट पर किस तरह से बल्लेबाजी करनी है और कहां पर रन आएंगे। हमारे बीच काफी अच्छी बातचीत हुई थी। गेम से पहले भी वो मुझसे बात कर रहे थे और बता रहे थे कि मुझे क्या करना है। इसलिए मैं मानसिक रूप से उस चीज के लिए तैयार था। मैंने इस गेम से काफी कुछ सीखा है और आगे के मैचों में इसे अमल में लाने की कोशिश करुंगा।”
बताते चले कि दूसरे दिन के स्टंप्स तक यशस्वी का साथ देने के लिए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 36 रन पर नाबाद रहे। ऐसे में भारतीय फैंस को उम्मीद है कि दोनों बल्लेबाज लंबी पारी खेलेंगे।