हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है, जिसमें रिंकू सिंह, यशस्वी जयसवाल समेत कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ को इस टीम का कप्तान बनाया गया है।
वहीं अब बीसीसीआई ने शनिवार (15 जुलाई) को गायकवाड़ द्वारा दिए गए एक बयान का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है, जिसमें गायकवाड़ द्वारा यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उनका सपना गोल्ड मैडल जीतकर पोडियम पर खड़े होकर राष्ट्रगान गाना है।
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में ऋतुराज ने कहा- “मुझे दिए गए इस मौके के लिए मैं बीसीसीआई समेत सेलेक्टर्स व मैनेजमेंट का धन्यवाद देना चाहता हूं। भारत के लिए नीली जर्सी में खेलना खुद में बहुत बड़ी बात है और इतने बड़े इवेंट में टीम को लीड करना, एक बहुत बड़ा मौका है।”
उन्होंने आगे कहा – “एशियम गेम्स एक ऐसा खेल है, जिसे देखकर हम बड़े हुए है। एथलीट द्वारा देश के लिए गोल्ड मैडल जीतना काफी बड़ी बात होती है। इस दौरान मेरा और सबका सपना यही होगा कि गोल्ड मैडल जीते और पोडियम पर खड़े होकर राष्ट्रगान गाएं।”
वीडियो यहाँ देखें:
🗣️ “𝑻𝒉𝒆 𝒅𝒓𝒆𝒂𝒎 𝒘𝒐𝒖𝒍𝒅 𝒃𝒆 𝒕𝒐 𝒘𝒊𝒏 𝒕𝒉𝒆 𝒈𝒐𝒍𝒅 𝒎𝒆𝒅𝒂𝒍, 𝒔𝒕𝒂𝒏𝒅 𝒐𝒏 𝒕𝒉𝒆 𝒑𝒐𝒅𝒊𝒖𝒎 𝒂𝒏𝒅 𝒔𝒊𝒏𝒈 𝒕𝒉𝒆 𝒏𝒂𝒕𝒊𝒐𝒏𝒂𝒍 𝒂𝒏𝒕𝒉𝒆𝒎 𝒇𝒐𝒓 𝒕𝒉𝒆 𝒄𝒐𝒖𝒏𝒕𝒓𝒚”
A happy and proud @Ruutu1331 is excited to lead #TeamIndia at the #AsianGames 😃 pic.twitter.com/iPZfVU2XW8
— BCCI (@BCCI) July 15, 2023
बता दें, इस बार सितंबर – अक्टूबर में होने वाले एशियन गेम्स में क्रिकेट के साथ 40 अन्य खेलों को भी शामिल किया गया है। खेलों का यह महाकुंभ इस बार चीन के हांगजाऊ शहर में आयोजित होगा।
19वें एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम:
टीम: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाॅशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।
स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची: यश ठाकुर, आर साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा और साई सुदर्शन।