भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है। इस दौरे के पहले मैच में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को बुरी तरह हराया। भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच में गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए मैच को 3 दिनों के अंदर ही पारी और 141 रनों से जीतकर उसे अपने नाम किया। कैरिबियाई खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा। इसी बीच भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने वेस्टइंडीज क्रिकेट के गिरते हुए स्तर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैसे वेस्टइंडीज एक बार फिर अपना पुराना गौरव हासिल कर सकती है और दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में अपना नाम दर्ज करा सकती है।
वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी वेस्टइंडीज की टीम एक बेहद साधारण टीम बनकर रह गई है। टीम इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई। उन्हें नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे जैसी टीमों से करारी हार का सामना करना पड़ा। अब द्रविड़ ने वेस्टइंडीज क्रिकेट को लेकर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा है कि “पिछले कुछ सालों में वेस्टइंडीज टीम का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। मेरे हिसाब से इस सीरीज से पहले कैरेबियाई धरती पर हुई छह सीरीज में से वो केवल एक ही हारे थे। दरसल वर्तमान टीम की तुलना वेस्टइंडीज की महान 70 और 80 के दशक की टीम से होती है। ये आसान तुलना नहीं है और इससे वर्तमान जेनरेशन के प्लेयर्स पर दबाव काफी बढ़ जाता है।”
द्रविड़ ने आगे कहा “इस टीम की तुलना क्लाइव लायड और विव रिचर्ड्स की टीम से करना किसी के लिए भी काफी मुश्किल है। मुझे नहीं लगता है कि टैलेंट की कोई कमी यहां पर है। बस वेस्टइंडीज को सही इंफ्रास्ट्रक्चर और संसाधनों पर ध्यान देना होगा। अगर वो ऐसा करते हैं तो मुझे लगता है कि उनका पुराना गौरव वापस लौट सकता है।”