भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड को एकदिवसीय श्रृंखला में 3-0 से हराने के बाद अब टी20 मैचों में भिड़ने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 शुक्रवार (27 जनवरी) को रांची में खेला जाना है। इस बीच क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में टीम इंडिया का नेतृत्व कर रहे हार्दिक पंड्या ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी के साथ एक बाइक पर बैठे हुए हैं।
पंड्या अक्सर माही के साथ नजर आते हैं पिछली बार दोनों दुबई में एक पार्टी के दौरान थिरकते भी नजर आये थे। ऐसे में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पंड्या ने यह खुलासा किया है कि धोनी से मिलने पर उनकी क्या बातचीत होती है।
“माही भाई यहां पर है और उनसे मिलकर काफी अच्छा लगा। हम होटल से बाहर जाकर भी उनसे मिल सकते हैं। जिस तरह से हमने पिछले एक महीने में खेला है, हम होटल से होटल तक में ही सफर तय करते रहे हैं। जब हमारी मुलाकात होती है तो हम गेम की बजाय लाइफ के बारे में बात करते हैं। जब हमने साथ खेला था तो उनसे काफी कुछ सीखने का मौका मिला। मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है और अब कुछ नहीं बचा है।” प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पांड्या ने कहा।
बता दें, धोनी रांची में होने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में भी दिखे, जहाँ वह भारतीय टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ से मिलते नजर आए। धोनी को ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर से अकेले में बातचीत करते भी देखा गया। इस पुरे घटना क्रम का वीडियो बीसीसीआई ने अपने अधिकारी ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।
Look who came visiting at training today in Ranchi – the great @msdhoni! 😊#TeamIndia | #INDvNZ pic.twitter.com/antqqYisOh
— BCCI (@BCCI) January 26, 2023
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को करीब ढाई साल पहले अलविदा कह चुके धोनी अब सिर्फ आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं। आईपीएल 2023 में भी वह चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई करेंगे। धोनी के नेतृत्व में चेन्नई की टीम ने 4 बार आईपीएल ख़िताब अपने नाम किया है।